दिल्ली में सत्याग्रह ; मुख्यमंत्री बघेल धरने पर, मोहन, बाबा, भगत और बिलासपुर के विधायक शैलेश सहित अनेक हिरासत में…
नई दिल्ली . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की पूछताछ जारी रहने का कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध कर रही है . नेशनल हेराल्ड मामले में आज मंगलवार को भी ईडी ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को तलब किया है . विरोधस्वरुप देश भर के कांग्रेस नेता दिल्ली पहुँचे हुए हैं . कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी दिल्ली में हैं . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ दिल्ली में “सत्याग्रह” कर रहे हैं .
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय से ईडी के दफ्तर की तरफ पैदल मार्च कर रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने रोक लिया है . इसके पहले भी मुख्यमंत्री बघेल को दिल्ली पुलिस दो बार बीच सड़क पर रोककर हिरासत में ले चुकी है . पुलिस ने मुख्यमंत्री बघेल को जैसे ही आगे जाने से रोका उन्होंने सड़क पर बैठकर धरना शुरू कर दिया.
दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत और बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे . सभी कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने राजधानी की सडकों पर जमकर नारेबाजी की .
अंततः पुलिस ने मुख्यमंत्री बघेल की केबिनेट के मंत्रियों और विधायकों को हिरासत में ले लिया . अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है . सभी को दिल्ली के थाना बसंत कुंज लाया गया है .
दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने पंजाब के प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं को भी बड़ी संख्या में हिरासत में लिया है .