विचार-मंच की 150वीं गोष्ठी “पत्रकरिता- कल और आज” पर, संजय सिन्हा होंगे वक्ता…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में “विचार मंच” की 150वीं गोष्ठी रविवार, 10 दिसम्बर को सायं 5 बजे जल संसाधन बिभाग परिसर स्थित प्रार्थना भवन में आयोजित है . “पत्रकरिता- कल और आज” विषय पर आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता संजय सिन्हा (दिल्ली) संबोधित करेंगे . संजय सिन्हा “आज तक” न्यूज चैनल के पूर्व संपादक एवं कार्यक्रम प्रस्तोता रहे हैं .
विचार मंच के संयोजक, वरिष्ठ साहित्यकार द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि “विचार मंच” विगत 30 वर्षों से साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, आध्यात्म, व्यक्तित्व विकास सहित अनेक विषयों को केंद्र में रखकर बौद्धिक परिसंवाद और विचार गोष्ठी का आयोजन करता रहा है . इस दौरान देश के नामचीन साहित्य-मनीषियों और कलाकारों ने शिरकत की है .
रविवार शाम को प्रार्थना भवन में आयोजित विचार-गोष्ठी में वक्ता संजय सिन्हा पत्रकारिता के बदलते परिवेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने अनुभव सुधि श्रोताओं के साथ साझा करेंगे .
संयोजक द्वारिका अग्रवाल ने विचार-मंच के समयबद्ध कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और रूचिसम्पन्न श्रोताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है .