छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर के संजय मित्तल अध्यक्ष बने, NTPC से राख परिवहन की प्रतिपूर्ति देने की मांग…

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर के संजय मित्तल अध्यक्ष बने, NTPC से राख परिवहन की प्रतिपूर्ति देने की मांग…

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है . संजय मित्तल चैम्बर के अध्यक्ष बनाये गए हैं . बजरंग अग्रवाल ने सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया है .
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चैम्बर के अध्यक्ष मित्तल ने बताया कि बेहतर कार्य की दृष्टि से चैम्बर को चार वर्गों में विभाजित किया गया है . चैम्बर की युवा इकाई का कामकाज अरविन्द सिंह टुटेजा के जिम्मे सौंपा गया है . महिला विंग का कार्यभार सकीना वनक सम्हाल रही है . उसी प्रकार उद्योग चैम्बर का दायित्व नवदीप सिंह को सौंपा गया है जबकि ट्रांसपोर्ट चैम्बर के प्रमुख के नाम की घोषणा अभी बाकी है .
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर ने 5 लाख रूपये के रिलीफ फण्ड का प्रावधान भी रखा है जिसे जरूरतमंद व्यापारी को प्रदान किया जा सकेगा .
उन्होंने यह भी बताया कि बिलासपुर में होल-सेल मार्केट निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाने के प्रयास भी जारी हैं .
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने भी इस अवसर पर बताया कि चैम्बर व्यापारियों के हित-संवर्धन के लिए सदैव तत्पर है . चैम्बर के जरिये छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होल-सेल मंडियां बनाने के प्रयास जारी हैं . व्यापारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चैम्बर ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के साथ टाई-अप किया है जहाँ व्यापारी-भाइयों को किफायती दरों में ईलाज मुहैय्या कराया जायेगा .
उद्योग चैम्बर के नवदीप सिंह छाबड़ा ने NTPC द्वारा फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माताओं को राखड़ परिवहन की प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में बताया कि 2 वर्ष पूर्व NTPC, ब्रिक्स निर्माताओं को राख पहुंचाकर देती रही है और उसके परिवहन व्यय की प्रतिपूर्ति भी दी जा रही थी लेकिन 1 अप्रैल 2022 से यह प्रतिपूर्ति योजना बंद कर दी गई है .
उन्होंने बताया कि इस संबंध में NTPC से पत्राचार करने पर पॉवर कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 के MOEF के नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि ब्रिक्स प्लांट को प्रतिपूर्ति देने के कोई निर्देश नहीं है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है . इसी पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि जो कोयला विद्युत संयंत्र अपने उत्पादन की राख का 100 प्रतिशत उपयोग नहीं करते हैं उन्हें एक हजार रूपये प्रति मेट्रिक टन के हिसाब से अर्थदंड भी देना होगा .
उन्होंने हैरानी जाहिर की कि ब्रिक्स प्लांट को NTPC द्वारा 150 से 300 रूपये प्रति टन के हिसाब से प्रतिपूर्ति दी जाती थी . राज्य के दूसरे पॉवर प्लांट परिवहन व्यय के साथ मुफ्त में राख, ब्रिक्स प्लांट को पहुंचा रहे हैं . उन्होंने कहा कि अगर ब्रिक्स निर्माता राख उठाना बंद कर देंगे तो पॉवर कम्पनी को राख, राखड़ बाँध में फेंकनी पड़ेगी जिससे प्रदूषण की समस्या बढ़ जाएगी और NTPC को राख डैम के लिए भूमि भी अधिग्रहित करनी पड़ेगी .
पत्र-वार्ता के दौरान यूथ विंग के अरविन्द सिंह टुटेजा और महिला शाखा की प्रमुख सकीना वनक ने भी अपने-अपने विचार रखे . पत्र-वार्ता में चैम्बर के सचिव बजरंग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *