ए.ए.आई. और एलायन्स एयर की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ …बिलासपुर एयर पोर्ट विकास में देरी पर केन्द्र सरकार हस्तक्षेप करें…
बिलासपुर . हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रविवार को राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण स्थित स्थाई धरना स्थल पर केन्द्र सरकार की संस्था एयरपोर्ट एथारटी ऑफ इंडिया (ए.ए.आई.) और एयरलाईन अलायन्स एयर के लिए “सद्बुद्धि-यज्ञ” का आयोजन किया । पूरे मंत्रोच्चार और विधिवत आहुतियों के साथ पूजा करने पधारे पंडित जी ने सभी उपस्थित जजमानों से यज्ञ में आहुति डलवाई और ईश्वर से दोनों संस्थाओं के लिए सद्बुद्धि की कामना की .
रविवार की सुबह लगभग 11.15 बजे धरना स्थल के सामने यज्ञ की वेदी तैयार की गई . महापौर रामशरण यादव ने मुख्य यजमान की भूमिका अदा करते हुए प्रथम आहुति अर्पित की . इसके बाद पांच-पांच व्यक्ति बारी-बारी से यज्ञ वेदी पर मंत्रोच्चार के साथ अपनी आहुतियां अर्पित करते रहे . सभा स्थल पर मौजूद सभी धर्म के लोगों ने अपने-अपने तरीके से ए. ए. आई. और एलायन्स एयर की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की . इस अवसर पर बिलासपुर की यात्री उमेमा मकसूद ने दिल्ली-बिलासपुर हवाई यात्रा के दौरान होने वाली दिक्कतों का ब्यौरा सुनाया ।
आज सद्बुद्धि यज्ञ में राकेश शर्मा, रवि बैनर्जी, सी. एल. मीना, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, महेश दुबे, समीर अहमद, बंटी यादव, संतोष पिपलवा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, दीपक कश्यप, बबलू जार्ज, चित्रकांत श्रीवास, कमल सिंह, मोहन जायसवाल, नरेश यादव, गोपाल दुबे, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अखिल वर्मा, प्रशांत पंजवानी, मोहम्मद नसीम, रामदुलारे रजक, रेखेन्द्र तिवारी, अनिल जांगड़े, चंद्रप्रकाश जायसवाल, संत कुमार नेताम, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, नरेन्द्र कुमार कुशवाहा, संजीत मोइतरा, प्रकाश बहरानी, नवीन वर्मा, मुशर्रफ हुसैन, मंजा मुश्ताक, प्रहलाद ढीम,र अकील अली, मोहसीन अली, शहबाज अली अब्बास, शाबर अली और सुदीप श्रीवास्तव आदि सदस्य शामिल हुये।