झारखण्ड के कांग्रेसी सांसद से 200 करोड़ की बरामदगी…
जहां-जहां कांग्रेस सरकार वहां-वहां जमकर भ्रष्टाचार – कौशिक

झारखण्ड के कांग्रेसी सांसद से 200 करोड़ की बरामदगी…जहां-जहां कांग्रेस सरकार वहां-वहां जमकर भ्रष्टाचार – कौशिक

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने झारखंड में कांग्रेस सांसद पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया . कौशिक ने आरोप लगाया कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहां-वहां जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ . उन्होंने कहा कि सिर्फ़ और सिर्फ़ भ्रष्टाचार में लिप्त रहे कांग्रेस के नेता और मंत्री देश को लूटते रहे और इसी लूट के चक्कर में आम जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा . उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सांसद पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही ने पूरी कांग्रेस पार्टी को बेनकाब कर दिया है . कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की औद्योगिक कंपनी के 10 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए आयकर विभाग ने 200 करोड़ रूपए नगद की बरामदगी की है . आयकर विभाग ने 500, 200 और 100-100 के बंडल जप्त किए . बंडलों की संख्या इतनी अधिक थी कि नोट गिनने वाली मशीन भी टूट गई . अंततः नोटो को 157 बैगों में भर कर बैक में जमा किया गया .


उन्होंने बताया कि धीरज साहू, जो कांग्रेस से तीसरी बार राज्यसभा के सांसद है, ने राज्यसभा चुनाव 2018 में चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपए होना स्वीकार किया था . एक बड़ी शराब कम्पनी का संचालन करने वाले धीरज साहू कांग्रेस के सबसे बड़े फाइनेंसर के रूप में जाने जाते हैं . उनके गांधी परिवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा लोहरदगा विधायक एवं झामुमो – कांग्रेस गठबंधन सरकार में वित्तमंत्री रामेश्वर उराव के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध है . जमीनी हकीकत यह है कि रामेश्वर उराव, धीरज साहू से पैसे की लेनदेन में मध्यस्थता करते हैं . उन्होंने साफ़ कहा कि रामेश्वर उरांव (वित्तमंत्री झारखंड सरकार) इनके एक तरह से एकाउंट मैनेजर कहे जा सकते हैं .
धरम लाल कौशिक ने कहा कि जब से पीएम नरेन्द्र मोदी जीरो टोलरेंस की नीति लेकर आए हैं, बड़े-बड़े चौकाने वाले खुलासे हुए हैं . देश की एजेंसियों ने यू पी में 42 करोड़ ,चेन्नई में 120 करोड़, बंगाल में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी से 50 करोड़ रुपए सहित अन्यान्य जगहों से रुपयों की भारी खेप और बेनामी संपत्ति जब्त की है . यही वजह है कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों में ईडी, सीबीआई और आईटी को लेकर खौफ है . ये लोग अपनी गिरेबान बचाने के लिए आए दिन इन एजेंसियों को बदनाम करने में तुले रहते हैं .
कौशिक ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी . यह मोदी की गारंटी है . भारत की जनता ने जिस आशा और अपेक्षा के साथ मोदी सरकार को चुना है, दो-दो बार भारी बहुमत देकर जिताया है, उसी के अनुरूप केंद्र की मोदी सरकार जनहित के कार्य कर रही है,
ताकि गरीब जनता के हक़ को छीनने की आजादी किसी को भी न मिले . उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाहियां बार-बार यह सिद्ध करती हैं कि देश पर सर्वाधिक काल तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *