अटल विश्वविद्यालय में रोहिणी कुमार वाजपेयी स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन…

अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कोनी स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को स्व रोहिणी कुमार वाजपेयी स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया . छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आन्दोलन और नवजागरण विषय पर आयोजित इस व्याख्यानमाला में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, मुख्य वक्ता सुशील त्रिवेदी, पूर्व आईएएस, विशिष्ट अतिथि पुरातत्वविद राहुल कुमार सिंह और डॉ विवेक वाजपेयी थे . कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने की .

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में पौधारोपण किया . कार्यक्रम में स्वागत भाषण डा एच एस होता, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने दिया . डॉ विवेक वाजपेयी ने स्व रोहिणी कुमार वाजपेयी का जीवन परिचय दिया . राहुल सिंह ने रोहिणी कुमार वाजपेयी को छत्तीसगढ़ का एक सच्चे सपूत बताया .
मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में बिलासपुर जिले में स्वतंत्रता आन्दोलन व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सभी को श्री वाजपेयी से प्रेरणा लेने की बात कही . मुख्य वक्ता सुशील त्रिवेदी, पूर्व आईएएस ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन व नवजागरण को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण बताया क्योंकि इसमें आदिवासी, मजदूर, किसान सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . उन्होंने अपने उद्बोधन में 1774 के हल्बा विद्रोह से लेकर आजादी तक छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन की व्याख्या की .

कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में स्व रोहिणी कुमार वाजपेयी को केन्द्र में रखकर छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों पर शोध-कार्यों को बढ़ावा देने तथा नयी पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय में कार्य करने का संकल्प लिया . व्याख्यानमाला को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने भी संबोधित किया .
अंत में आभार प्रदर्शन सौमित्र तिवारी ने किया . कार्यक्रम में मुख्य रूप से परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, शैलेन्द्र दुबे, सहायक कुलसचिव, प्रदीप सिंह, वित्त अधिकारी, अलेक्जेंडर कुजुर, डॉ पूजा पांडेय, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, रासेयो डॉ मनोज सिन्हा सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे . कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि गुप्ता ने किया .