बिजली आफिस में हुई डकैती का पर्दाफाश…
बुजुर्ग दिव्यांग ने रची थी डकैती की साजिश, एक नाबालिग सहित 6 पकड़े गए, 13.33 लाख में से 11.70 लाख बरामद, एक अभी भी फरार…
बिलासपुर . पुलिस ने सोमवार की शाम को बिजली ऑफिस, दयालबंद में हुई 13.33 लाख रूपयों की लूट (अब डकैती) का पर्दाफाश किया है . पुलिस ने मास्टर माइंड 60 वर्षीय व्यक्ति, एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को चंद घंटों में ही पकड़ लिया है . पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 11.70 लाख रूपये बरामद भी कर लिए हैं . एक आरोपी फरार है . पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है .
बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने मंगलवार की शाम बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी विरेन्द्र सोनवानी उम्र 22 वर्ष ने सिविल लाईन थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार की शाम 7.15 बजे वह बिजली बिल की जमा रकम को ए टी पी. मशीन से निकालकर गणना कर रहा था . उसी समय कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे नकली पिस्तौल दिखाकर और चाकू की नोक पर बिजली बिल की जमा रकम 13,33,000 रूपये लूट लिए और भाग खड़े हुए . प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 458, 395, 397, 120बी भादवि कायम कर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य तथा एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई . पुलिस ने चंद घंटों के अंदर डकैती को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को धर दबोचा जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है .
एसएसपी माथुर ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी पिंटू यादव (60) ही मास्टर माइंड था . उसने लूट का षडयंत्र करीब 15 दिनो पूर्व रचा था . पिंटू यादव बिजली ऑफिस में अक्सर बिल जमा करने आता रहता था और उसे ए.टी.पी. मशीन में अधिक रूपये होने की जानकारी भी थी . आरोपी पिंटू यादव पूर्व में बिजली ऑफिस में ही लाईन मैन का कार्य कर चुका है लेकिन एक दुर्घटना की वजह से वह दिव्यांग हो गया था .
एसएसपी ने बताया कि सोमवार को लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी 7 आरोपी दयालबंद स्थित नारियल कोटी के मधुबन श्मशान घाट पहुंचे . वहां उन्होंने लूट की रकम को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया . उन्होंने प्रार्थी के पर्स एवं दस्तावेजों को मधुबन के पीछे स्थित झाडियो में एवं मोबाईल को नदी में फेंक दिया था .
एसएसपी माथुर के अनुसार 6 आरोपियों के पास से लूट की रकम 11,70,000/- रूपये जब्त कर ली गई है . शेष रकम एक आरोपी धर्मेंद्र यादव लेकर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
इस मामले में विशेष योगदान निरीक्षक प्रदीप आर्य, निरीक्षक हरविंद्र सिंह और उनकी टीम ने दिया.
गिरफ्तार आरोपी के नाम है _ 1. पिंटू यादव उम्र 60 वर्ष, करबला बिलासपुर 2. विक्की सिंह उम्र 28 वर्ष, मधुबन रोड लकड़ी टाल,
- मंगल सिंह गोड उम्र 19 वर्ष, मधुबन , 4. राजा गोड़ उम्र 22 वर्ष, मधुबन, 5: शुभम बैरा, उम्र 25 वर्ष, मधुबन गौशाला के पास, 6. एक अपचारी बालक।