सड़क हादसा ; तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मारी, एक महिला की मौत, दो घायल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के दयालबंद क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने तीन सवारी बाइक को टक्कर मार दी . इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक और उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हैं . उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है . बाइक सवार अपनी पत्नी व उसकी बड़ी बहन को अपने ससुराल से लेकर अकलतरा जा रहा था .
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के अकतलरा के पास पकरिया गांव में रहने वाले सनत साहू का बिलासपुर में सरकंडा के चिंगराजपारा में ससुराल है . रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था . वहीं, अकलतरा से शारदा साहू (40) पति राजेंद्र साहू भी अपने मायके आई थी . सोमवार की सुबह शारदा, उसकी बहन व सनत साहू बाइक से वापस अकलतरा जाने के लिए निकले थे .
अभी बाइक सवार सनत अपनी पत्नी व उसकी बहन को लेकर दयालबंद स्थित शीतला मंदिर के पास ही पहुंचा था, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे हाईवा ने उन्हें चपेट में ले लिया . हाईवा की टक्कर से तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए . इस हादसे में शारदा साहू के सिर में गंभीर चोंटें आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई .

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हाईवा को जब्त कर लिया है . आरोपी चालक फरार हो गया है . पुलिस उसकी तलाश कर रही है . वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है . घायल महिला व उसके पति को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
