सड़क दुर्घटना ; बिलासपुर में यात्री बस पलटी, एक नवजात की मौत, 30 से अधिक लोग घायल…
मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टर को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए….
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को एक बस के पलट जाने से एक नवजात की मौत हो गई तथा 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना यहां तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालखदान फ्लाईओवर के पास उस समय हुई जब बस सुबह करीब 11 बजे बिलासपुर शहर से सारंगढ़ कस्बे की ओर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि कुछ राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाई और पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक नवजात की मौत हो गई तथा घायलों को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला कलेक्टर को घायलों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में साय ने कहा, “बिलासपुर के पास बस पलटने से एक बालिका की मृत्यु तथा 30-35 यात्रियों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। घायलों को सिम्स तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर को घायलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।”