तखतपुर में सड़क हादसा ; पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 की मौत…

तखतपुर में सड़क हादसा ; पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 की मौत…

बिलासपुर-मुंगेली मार्ग में तखतपुर मेन रोड के मोछ मोड़ पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ़्तार हाइवा ट्रक और टाटा मैजिक वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई . टक्कर में छोटे वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई . मृतकों में एक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भतीजा है . हाइवा का चालक फरार है .


तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की है . बिलासपुर से एक छोटी मालवाहक गाड़ी टाटा मैजिक में सवार होकर चार व्यक्ति तखतपुर-जरहागांव जा रहे थे . तखतपुर के पास मोछ मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने छोटे वाहन टाटा मैजिक को सामने से टक्कर मार दी . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटे वाहन के परखच्चे उड़ गए . तीन सवारों की तत्काल मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की साँसे चल रही थी . हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया . अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई .


पुलिस के अनुसार हादसे में छोटे वाहन में सवार ड्राइवर और उसके बाजू में बैठा व्यक्ति बुरी तरह फंसा हुआ था . पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर के जरिये किसी तरह उन्हें निकाला .


पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों के नाम भुनेश्वर साहू पिंटू पिता भारत साहू उम्र 36 वर्ष निवासी अमोरा परसाकापा, ओमप्रकाश वर्मा पिता राम कुमार उम्र 22 वर्ष, कडार और रघुवीर साहू पिता रामखिलावन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कुली लूथरा तथा महेश साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 40 वर्ष, फरहदा हैं . महेश साहू बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद लखन लाल साहू (2014-2019) के भतीजे हैं .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है . पुलिस मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है . इस वक्त दुर्घटना में शिकार सभी मृतकों का पंचनामा कर शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *