सड़क हादसा ; रोड क्रास करते समय बाइक सवार टैंकर की चपेट में आया, हालत गंभीर…LIVE VIDEO

बिलासपुर-मस्तूरी राष्ट्रीय राज-मार्ग पर ग्राम ढेंका के पास मोड़ में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया . डायल 112 की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है . युवक की हालत गंभीर बनी हुई है . इस हादसे का दर्दनाक वीडियो भी वायरल हुआ है .
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है . तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंका के पास मोड़ पर रायपुर से मस्तूरी की ओर जा रहा एक टैंकर क्रमांक सीजी 08 डब्ल्यू 7747 से गुजर रहा था तभी दूसरी दिशा से एक बाइक सवार सामने से उसकी चपेट में आ गया . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और उसमें सवार युवक कुछ दूर तक ट्रक के नीचे फंसकर घिसटता रहा . बाइक पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई लेकिन युवक टैंकर के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गया और किनारे जा लगा .

दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी . घायल युवक को हॉस्पिटल भेजा गया . इस रौंगटे खड़े कर देने वाली दुर्घटना का वीडियो पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है . वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सामने से एक टैंकर आ रहा है . उसी वक्त रोड क्रास करते समय सामने से बाइक सवार युवक के साथ उसकी टक्कर हो जाती है .
जानकारी के अनुसार इस हादसे में घायल बाइक सवार दोमुहानी निवासी गुलशन गोयल है . वह अपनी बाइक से किसी काम से शहर आ रहे था , तभी यह हादसा हो गया . गुलशन को पहले सिम्स अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे अपोलो अस्पताल रिफर कर दिया गया है . उसकी हालत गंभीर बनी हुई है .