जिला अस्पताल में रेडक्रास की दवा दुकान खुली, कलेक्टर और पंचायत अध्यक्ष ने दवाईयां खरीदकर बोहनी की…

जिला अस्पताल में रेडक्रास की दवा दुकान खुली, कलेक्टर और पंचायत अध्यक्ष ने दवाईयां खरीदकर बोहनी की…

बिलासपुर . नयी साज-सज्जा के साथ भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित दवाई दुकान जिला अस्पताल परिसर में शुरू हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान एवं कलेक्टर सौरभकुमार ने फीता काटकर दवाई दुकान का शुभारंभ किया। चौबीसों घण्टे यहां किफायती दर पर सब प्रकार की दवाईयां मिलेगी।

कोरोना काल में लगभग ढाई साल तक यह दुकान बंद थी। कलेक्टर एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सौरभकुमार के प्रयासों से आम मरीजों के हित में इसे फिर से शुरू किया गया है। सोसायटी द्वारा बिलासपुर में संचालित यह चौथी दुवाई दुकान है। जेनेरिक एवं ब्राण्डेड दोनों प्रकार की दवाईयां यहां उपलब्ध होंगी। विभिन्न दवाईयों पर 5 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। श्री चौहान एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने दवाईयां खरीदकर दुकान में बोहनी भी की। अस्पताल परिसर में उन्होंने पौधे भी लगाये। सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने रेडक्रास सोसायटी की सेवा गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता, जेल अधीक्षक खोमेश मण्डावी सहित सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य एन.एस.गौतम, बीसी गोयल, राजीव अवस्थी, दुकान के प्रभारी आदित्य पाण्डे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *