ब्रजराजनगर स्टेशन में रेल रोको आंदोलन ; अनेक यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित…
बिलासपुर . रेल मंडल, बिलासपुर के उड़ीसा राज्य के ब्रजराजनागर स्टेशन में सुबह 5.55 बजे से 19.15 बजे तक हुए रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित करते हुये चलाया जा रहा है . इस दौरान कुछ यात्री गाड़ियों को गंतव्य के पहले समाप्त किया गया तथा कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है .
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन गाड़ियों को रास्ते में समाप्त किया गया उनमें गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल को रायगढ़ स्टेशन में समाप्त कर दिया गया . यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी को रायगढ़-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर स्पेशल बनाकर सभी स्टेशनों में ठहराव के साथ चलाया गया . उसीप्रकार गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को सम्बलपुर स्टेशन में ही समाप्त किया गया .
मिली जानकारी के अनुसार 5 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया गया है . गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया सरला-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाया गया . वैसे ही, पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845) परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लखोली-टीटलागढ़-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा मार्ग से चलाई गई .
गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड़- सम्बलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर मार्ग से चलाया गया जबकि 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस गाड़ी परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई . पांचवी गाड़ी 12834, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-टीटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलाई गई .
एसईसीआर के अनुसार पांच गाड़ियों को रास्ते में नियंत्रित किया गया जिनमें गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा रायगढ़ में, 22169 रानी कमला पति-संतरा गाछी रायगढ़ में, 12261 सीएसएमटी- हावड़ा दुरंतो बिलासपुर में नियंत्रित की गई . इसके अलावा 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल बिलासपुर से 18.50 में रवाना की गई है . वैसे ही 13287 दुर्ग-राजेन्द्र नगर भाटापारा से 18.35 में रवाना हुई है .
आंदोलन समाप्त होने के पश्चात गाड़ियों का परिचालन पूर्ववत प्रारम्भ कर दिया गया है .