रेल दुर्घटना : मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मारी, 18 वैगन बेपटरी हुए, अनेक पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित…

रेल दुर्घटना : मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मारी, 18 वैगन बेपटरी हुए, अनेक पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित…

बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के जामगांव स्टेशन में सोमवार की शाम सवा चार बजे एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी . इस घटना से लगभग 18 वैगन बेपटरी हुए हैं . दोनों मालगाड़ियों में स्टील भरा हुआ था . राहत गाड़ियाँ घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं . इस दुर्घटना से अप और डाउन लाइन, दोनों प्रभावित हुई हैं . रेलवे ने उस मार्ग की दो गाड़ियाँ रद्द कर दी है जबकि कुछ गाड़ियों को रास्ते में ही समाप्त किया गया है साथ ही अनेक गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है .
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज, सोमवार को लगभग शाम 04.15 बजे बिलासपुर रेल मंडल के जामगाँव स्टेशन में दो मालगाड़ियों के टकराने की घटना हुई है | जामगांव रेलवे स्टेशन में लाइन-6 में खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी . इस घटना में लगभग 18 वैगन बेपटरी हो गए हैं | दोनों मालगाड़ियों में स्टील भरा हुआ था . दोनों मालगाड़ी बिलासपुर की तरफ आ रही थीं . जामगांव स्टेशन में पहले से खड़ी मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना होने ही वाली थी . उसे सिग्नल भी मिल गया था तभी पीछे से एक अन्य मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी . इस दुर्घटना से अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित हुई हैं | सूचना मिलते ही राहत कार्य हेतु ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाड़ियों के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है | रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेल परिवहन को पुनः बहाल करने में काफी वक्त लग सकता है .
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार इस घटना के फलस्वरूप अनेक पैसेंजर गाड़ियाँ प्रभावित हुई हैं . रेल प्रबंधन ने उस मार्ग की दो गाड़ियाँ रद्द कर दी है जबकि कुछ गाड़ियों को रास्ते में ही समाप्त किया गया है साथ ही अनेक गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है .
रद्द होने वाली पैसेंजर गाड़ियों में सोमवार को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल और मंगलवार, 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल शामिल है |
रेलवे ने तीन गाड़ियों को रास्ते में ही समाप्त कर दिया है जिसमें गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को आज झारसुगुड़ा रोड स्टेशन में समाप्त कर दिया गया है | उसी प्रकार, गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी जबकि गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी गाड़ी को रायपुर डिवीजन में ही समाप्त करने का निर्णय लिया गया है |
रेल प्रशासन ने अनेक पैसेंजर गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना करने की घोषणा की है जिनमें गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली से रवाना होगी | वहीँ, गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी | आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग लखोली से रवाना होगी . गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |
इसके अतिरिक्त दो अन्य पैसेंजर गाड़ियाँ भी आज परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी जिसमें गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से तथा गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |

अपडेट…गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग से ही चलेगी…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार रेल दुर्घटना के कारण जिन गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की गई थी वह सभी गाड़ियां अपने नियमित मार्ग से चलेगी।
इसके अलावा चार अन्य गाड़ियां भी प्रभावित रहेगी जिनमें रायगढ़ से 29 मार्च को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन से प्रारंभ होगी . ये गाड़ी रायगढ़-बिल्हा के बीच रद्द रहेगी।
रेल प्रबंधन के अनुसार 29 व 30 मार्च को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। उसीप्रकार 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
रेलवे ने 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल को रद्द रखने का निर्णय लिया है।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *