जिंदगी की जंग जीतकर आया राहुल पूरी तरह सचेत और स्वस्थ…

जिंदगी की जंग जीतकर आया राहुल पूरी तरह सचेत और स्वस्थ…

देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो चुका है . छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गाँव में अपने घर के पीछे खुले बोरवेल में गिरकर फंसे 11 वर्षीय राहुल साहू को मंगलवार की रात 12 बजे सकुशल निकाल लिया गया है . एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस के जरिये राहुल को उसके माता-पिता के साथ रात लगभग सवा दो बजे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में लाया गया . राहुल के लिए उसके गाँव से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था . चिकित्सकों के अनुसार राहुल बिलकुल स्वस्थ है और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है .


बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने मंगलवार की रात को बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, एसपी पारुल माथुर और तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद थे .
राहुल को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जांजगीर के पिहरीद गाँव से 115 किलोमीटर का फासला तय कर लाया गया था . राहुल की एम्बुलेंस जैसे ही अपोलो पहुंची उसे बिना देर किये सीधे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया . अपोलो के जनसंपर्क अधिकारी देवेश गोपाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने राहुल का गहन स्वास्थ्य परिक्षण आरम्भ कर दिया था .

बीपी, शुगर, पल्स, सब नॉर्मल…डॉ जगत

जांजगीर से एम्बुलेंस में राहुल के साथ आये वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिल जगत ने बताया कि हमने प्रारंभिक तौर पर राहुल का स्वास्थ्य परिक्षण करने के बाद पाया कि उसकी तबियत बिलकुल ठीक है . उसका ब्लड प्रेशर, शुगर और पल्स रेट बिलकुल नॉर्मल है . राहुल पूरी तरह सचेत है . वह बोरवेल की सुरंग से निकलने के बाद से लगातार अच्छा रिस्पोंस कर रहा है . उसने जांजगीर से बिलासपुर के रास्ते में ग्लूकोस का पाउडर और पानी भी लिया . राहुल ने बिस्कुट भी खाए .
उन्होंने बताया कि पांच दिन तक राहुल का दाहिना हाथ और दोनों पैर बोरवेल के नीचे मौजूद पानी में डूबे रहे इसलिए उसकी स्किन में उसके चिन्ह दिखाई पड़ रहे हैं . उन्होंने बताया कि ईलाज से इसे ठीक किया जा सकता है .

राहुल का रेस्क्यू बड़ी चुनौती थी…आईजी डांगी

अपोलो अस्पताल के बाहर मौजूद आईजी रतनलाल डांगी ने भी कहा कि राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी . जांजगीर-चांपा जिले के सुदूर गाँव पिहरीद में ऐसे ऑपरेशन का संचालन एक दुरूह कार्य था . आपदा प्रबंधन की टीम और भारतीय फ़ौज सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहुल के रेस्क्यू के दौरान बेहतर कार्य किया . उन्होंने राहुल के हौसले को भी दाद दी . उसके माता-पिता और परिजनों ने भी धैर्य बनाये रखा . अंततः ऑपरेशन सफल रहा .

राहुल पूरी तरह सचेत और स्वस्थ… सीएमएचओ डॉ महाजन

बिलासपुर के सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने बुधवार को सुबह बताया कि राहुल पूरी तरह स्वस्थ और कल रात से भी बेहतर स्थिति में है . अपोलो अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इंदिरा मिश्रा और उनकी पूरी टीम राहुल का ईलाज और उसकी देखभाल कर रही है . जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं .
डॉ महाजन ने बताया कि राहुल के शरीर के सभी अंग बेहतर कार्य कर रहे हैं . कल रात से अब तक जितने भी टेस्ट किये गए हैं, सबमें नॉर्मल के संकेत मिले हैं . राहुल पूरी तरह सचेत है . आज सुबह राहुल ने नाश्ता भी किया है . सूप भी पिया है . आगे की जांच चल रही है . उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राहुल में निमोनिया के लक्षण पाए गए हैं . यद्यपि उन्होंने यह जरूर कहा कि लगातार पांच दिन तक पानी में डूबे रहने से उसके हाथ-पैर में हलकी सूजन और सफ़ेद चिन्ह जरूर दिखाई पड़ रहे थे लेकिन वह भी ठीक हो रहे हैं . एंटीबायोटिक आदि से एक-दो दिन में वे पूरी तरह ठीक हो जायेंगे .

बच्चे की स्थिति अभी स्थिर है…शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार

बुधवार को अपोलो अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि बच्चे (राहुल) की स्थिति अभी स्थिर है . खाना खा रहा है . बच्चे को हल्का बुखार आ रहा है . उसकी चमड़ी कई जगह छिल गई है . बच्चा काफी समय से बोरवेल में था इसलिए उसे बेक्टेरिया का इन्फेक्शन हो गया है . सावधानी के तौर पर एंटीबायोटिक्स दिया जा रहा है . सारी जरुरत की दवाईयां राहुल को दी जा रही है . वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपोलो के दूसरे संस्थानों से कंसल्ट किया गया है . अनुमान है कि राहुल को पूरी तरह ठीक होने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है .
उन्होंने कहा कि राहुल को निमोनिया होने की संभावना बनी हुई है . इसकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है . कुल मिलाकर मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है .

जिंदगी की जंग जीतकर आया है राहुल…विधायक शैलेश पाण्डेय

बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय भी बुधवार की सुबह अपोलो पहुंचे . वहां उन्होंने राहुल और उनके माता-पिता से मुलाकात की . विधायक पाण्डेय ने राहुल के कुशल-मंगल रहने की ईश्वर से कामना की . उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का बेटा राहुल, ईश्वर की कृपा और आप सबके आशीर्वाद और प्रार्थना, शासन-प्रशासन के बहुमूल्य सहयोग और चिकित्सकों के प्रयासों से ज़िंदगी की जंग जीतकर आया है . उन्होंने सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया .

संभागायुक्त और आईजी ने भी की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना…

बिलासपुर के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग एवं आईजी रतनलाल डांगी ने आज अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल के स्वास्थ्य का जायजा लिया। उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टरों से चर्चा कर राहुल के स्वास्थ्य एवं इलाज की जानकारी ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए . उन्होंने अस्पताल में राहुल के माता-पिता एवं परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया . संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राहुल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उसने बहुत हिम्मत दिखाई .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *