बिलासपुर प्रेस क्लब में कौमी एकता उर्स कमेटी…
पूरी अक़ीदत और शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा पुलिस लाइन वाले बाबा का 4 दिनी सालाना उर्स मुबारक…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उर्स में हो सकते हैं शामिल…
बिलासपुर। पुलिस लाइन स्थित हजरत मदार शाह बाबा, हजरत सैयद अनवर अली शाह बाबा एवं मोहम्मद जाकिर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का 72 वां सालाना उर्स मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मई महीने की 11, 12, 13 और 14 तारीख को यह आयोजन किया जाएगा। कौमी एकता उर्स कमेटी पुलिस लाइन के उपाध्यक्ष मुर्तुजा वनक, नरेश शाह, नायब सेक्रेट्री शेख निज़ामुद्दीन, अब्दुल अलीम खान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी तावड़कर, राजू मेमन, शानुल खान, हनीफ भाई और दरगाह खादिम छोटू भाई ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 11 मई को उर्स मुबारक का आगाज़ होगा।
इसी रोज़ जूनीलाइन से संदल-चादर निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए दरगाह शरीफ पहुंचेगी, जहां चादर पेश की जाएगी । 12 मई की शाम पुलिस ग्राउंड में देश के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ (मेरठ,यूपी) और दिल्ली के फहीम गुलाम वारिस की कव्वाली होगी। इसी तरह, अगले दिन 13 मई की रात को देश के जाने-माने कव्वाल मुराद आतिश (बेंगलुरु, कर्णाटक) और रईस अनीस साबरी (बदायूं यूपी) के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा।
उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष मुर्तुजा वनक ने बताया कि 14 मई की सुबह 6 बजे कुल की फातिहा के साथ इस चार दिवसीय उर्स का समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल पहले से ज्यादा उत्साह के साथ मदार शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उन्होंने संभावना जताई कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उर्स के दौरान शहर प्रवास पर होने के कारण वे दरगाह में आकर चादर पोशी कर सकते हैं। फिलवक्त कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर एवं सचिव मूल सिंह ठाकुर है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर से मदार शाह बाबा के उर्स में शामिल होने जायरीन अपनी व्यवस्था और संसाधन से पहुंचते हैं। पुलिस ग्राउंड में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे शुद्ध पेयजल और लंगर की व्यवस्था की जाती है। उर्स की शुरुआत में संदल चादर पेश करने की रस्म अदायगी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होकर अपनी मुराद पूरी करने बाबा की दरगाह में अर्जी लगाते हैं।