गौरव के क्षण ; बिलासपुर की CU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में भारत के श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यालयों में शामिल….
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर लहराया परचम – प्रो. चक्रवाल…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक भारत के श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यलायों में शामिल हो गया है . कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने यह रैंक हासिल किया है . गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जो अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहा है . टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग से यह साबित हो गया है कि बिलासपुर का गुरु घासीदास विश्वविद्यालय अपने अकादमिक योगदान के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए निरंतर श्रेष्ठता हासिल कर रहा है .
यह पहला अवसर है जबकि गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में स्थान मिला है . विश्व स्तर की इस रैंकिंग व्यवस्था में विश्वविद्यालय को 1001-1200 के बैंड में शामिल किया गया है . इस बैंड में 44वीं रैंकिंग से 57वीं रैंकिंग तक के भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं . विश्वविद्यालय की यह सफलता रोडमैप के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने, विश्वविद्यालय में सकारात्मक अकादमिक वातावरण बनाने और टीम जीजीवी के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में किये गये समन्वित प्रयासों का प्रतिफल है .
विश्वविद्यालय ने नवोन्मेष एवं परस्पर सहयोग के साथ परिसर में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण बनाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम सफलतापूर्वक क्रियान्वित किये हैं . जिनमें विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन, स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना के माध्यम से छात्रों में कौशल विकास के तहत 1200 से अधिक विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने, छात्रों में सेवा भावना व राष्ट्र के प्रति समर्पण हेतु गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी), गुरू घासीदास विश्वविद्यालय श्रवण लाइन सेवा (जीएसएल) राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भारत अभियान के तहत व्यावहारिक एवं अनुभवजन्य ज्ञान प्रदान करना आदि शामिल हैं . उद्यमिता एवं स्टार्ट-अप की दिशा में भी विश्वविद्यालय ने नये आयाम स्थापित किये हैं . इनोवेशन सेंटर, कौशल विकास केन्द्र एवं टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर की स्थापना के साथ ही विश्वविद्यालय ने अद्वितीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम तैयार किया है जिसमें शोध एवं विकास केन्द्र के जरिये दो जी-8 कंपनियों से छात्रों ने उत्पादन एवं विपणन की व्यवस्था शुरू की है . इन प्रयासों से 15 से ज्यादा स्टार्ट अप प्रारंभ किये गए हैं . ज्ञान को तकनीकी में बदलने की दिशा में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है जिसमें 250 से ज्यादा पेटेंट प्राप्त होना, केन्द्रीय शोध संस्थान की स्थापना तथा राष्ट्रीय स्तर पर टेक-पंजाब द्वारा आयोजित 70 श्रेष्ठ तकनीकों के प्रदर्शन में 5 तकनीकों का शामिल होना उल्लेखनीय है .
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने जो कहा वो कर दिखाया…
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 24 जुलाई 2021 को पदभार ग्रहण करने के उपरांत विभिन्न मंचों एवं अवसरों पर विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय अकादमिक मानचित्र पर स्थापित करने के अपने संकल्प को दोहराया है . इस रैंकिंग में सम्मिलित भारत के 91 विश्वविद्यालयों में श्रेष्ठतम 50 विश्वविद्यालयों की सूची में गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शामिल होने से कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल की संकल्पशक्ति एवं उसे धरातल पर साकार करने की क्षमता की पुष्टि होती है .
रैंकिंग में 1799 विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा…
टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 104 देशों के 1799 विश्वविद्यालय शामिल हुए . दुनिया के विश्वविद्लायों की रैंकिंग की दृष्टि से यह संख्या सर्वाधिक है .
दुनिया भर के 40 हजार शोधार्थियों से सर्वे…
इस रैंकिंग में 15.5 मिलियन शोध प्रकाशनों में से 121 मिलियन साइटेशन का विश्लेषण 40 हजार शोधार्थियों के सर्वे के माध्मय से किया गया . इस सर्वे में 2500 संस्थानों से 6.8 लाख बिंदुओं पर आंकड़ों का संकलन किया गया .
हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा की है . इसमें 91 भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है . भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने भारतीय विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान हासिल किया है . आईआईएससी बैंगलुरु को 201-250 रैंक के बीच रखा गया है .
IISc बैंगलोर के बाद अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी और शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज हैं . इन विश्वविद्यालयों को 501-600 के बीच स्थान दिया गया है . हालांकि पिछले 4 वर्षों से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) ने इस रैंकिंग में भाग नहीं लिया है .
रैंकिंग में 169 संस्थानों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है और 56 संस्थानों के साथ शीर्ष 200 में भी सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है . भारत अब 91 संस्थानों के साथ चौथा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश है, जिसने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके 86 संस्थानों का रैंकिंग में प्रतिनिधित्व है .
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग – 2024 में पहले स्थान पर है . ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय लगातार आठवें वर्ष रैंकिंग में शीर्ष पर है . वहीं, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं जबकि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान मिला है . इसके अलावा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को पांचवें स्थान पर रखा गया है .