गौरवपूर्ण क्षण ; स्मार्ट सिटी बिलासपुर टीम मैनेजमेंट में देश भर में अव्वल और डेटा, तकनीक के बेहतर उपयोग में पांचवें स्थान पर…
छत्तीसगढ़ की बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (हमर बिलासपुर) को टीम मैनेजमेंट और अंतर्विभागीय समन्वय में पूरे देश में पहला और डेटा, तकनीक और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग में देश भर में पांचवां स्थान मिला है . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दूसरे स्थान पर है .
देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को सीईओ कांफ्रेंस में मूल्यांकन के परिणाम घोषित किये गए . इसके पहले क्वालिटी कंट्रोल ऑफ़ इंडिया की टीम ने देश भर की 100 स्मार्ट सिटीज़ के कमांड और कंट्रोल सेंटर्स का दौरा किया था . बिलासपुर में जनवरी माह में केन्द्रीय टीम यहाँ आई थी .
डेटा, तकनीक और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग में कर्नाटक के बेलगाम पहले, चंडीगढ़ दूसरे, तीसरे नंबर पर कर्नाटक के ही तुमकुरु, बेंगलुरु चौथे और पांचवें स्थान पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी शामिल है .
दिल्ली के कार्यक्रम में “हमर बिलासपुर” के एमडी अमित कुमार और जीएम आईटी वाय. श्रीनिवास शामिल हुए . कांफ्रेंस में देश भर की स्मार्ट सिटी की क्वालिटी कंट्रोल की समीक्षा की गई . बाद में मूल्यांकन के परिणाम घोषित किये गए . अमित कुमार ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी का पुरस्कार ग्रहण किया .
सीईओ कांफ्रेंस में “हमर बिलासपुर” द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी को सेल्फ रेवेन्यू जनरेट प्रोजेक्ट और सुविधाओं के मामले में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया . इस दौरान मुख्य स्क्रीन पर बिलासपुर की सेन्ट्रल लाइब्रेरी की तस्वीर और वीडियो का प्रसारण भी किया गया .
एमडी अमित कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि बेहतर टीम वर्क और नागरिकों के सम्मिलित सहयोग का परिणाम है .