प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया MP की विभिन्न रेल-परियोजनाओं का लोकार्पण, SECR को मिली तीन नई ट्रेनों की सौगात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया MP की विभिन्न रेल-परियोजनाओं का लोकार्पण, SECR को मिली तीन नई ट्रेनों की सौगात…

बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एस.ए.एफ ग्राउण्ड, रीवा से मध्य प्रदेश में रेलवे से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया . उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन नई ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ भी किया .
प्रधानमंत्री ने 183 किलोमीटर लंबी छिन्दवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट विद्युतीकृत ब्रॉड गेज परिवर्तित लाइन का लोकार्पण किया . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के लिए तीन नई ट्रेन रीवा-इतवारी, छिन्दवाड़ा-नैनपुर एवं नैनपुर-छिन्दवाड़ा का शुभारम्भ भी हरी झण्डी दिखाकर किया गया . इसके साथ ही मध्य प्रदेश के रेल नेटवर्क का पूर्ण विद्युतीकरण, बीना-कोटा रेलखण्ड का दोहरीकरण, मध्यबिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखण्ड का विद्युतीकरण, महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखण्ड का विद्युतीकरण का लोकार्पण और ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी इसमें शामिल है .


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रीवा-इतवारी-छिंदवाड़ा नई ट्रेन के चलने से अब सिवनी और छिंदवाड़ा सीधे नागपुर से जुड़ जाएंगे . इस कनेक्टिविटी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यहाँ रोजगार के नए अवसर बनेंगे . उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों की मदद से नागपुर और जबलपुर जाना भी आसान हो जाएगा . छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल लाइन के बिजलीकरण से इस क्षेत्र के लोगों की दिल्ली, चेन्नई और हावड़ा, मुंबई तक कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी .
इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मध्य प्रदेश मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री, इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य अतिथि उपस्थित थे .
इसी के समानांतर कार्यक्रम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा, सिवनी तथा नैनपुर स्टेशनों में भी आयोजित किया गया . तीनों स्टेशनों में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रत्यक्ष जुड़ा हुआ था . इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी तथा सूचना व प्रसारण मंत्रालय डॉ. एल मुरुगन, सिवनी में बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन, सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन तथा नैनपुर में मंडला के विधायक देव सिंह सैयाम उपस्थित थे . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार तथा नागपुर की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती नमिता त्रिपाठी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे .
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि रेल तथा यात्री सुविधाओं के विकास कार्य निरंतर किए जा रहे है . यह पूरा क्षेत्र अब ब्रॉड गेज लाइन के ज़रिये दिल्ली – चेन्नई ट्रंक मार्ग, मुंबई – हावड़ा मेन लाइन के अतिरिक्त जबलपुर तथा नागपुर से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ जाएगा . छिंदवाड़ा-नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेनों के शुभारंभ से इस क्षेत्र के नागरिकों को तेज, किफायती और सुलभ यातायात की सुविधा प्राप्त होगी .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *