ईदगाह और मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ…

ईदगाह और मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, मांगी अमन-चैन की दुआ…

रमजान के मुबारक महीने के आखिरी दिन सोमवार की शाम को चाँद के दीदार होने के बाद बिलासपुर में मंगलवार को सुबह मुस्लिम समाज ने ईदगाह में ईद की विशेष नमाज पढ़कर मुल्क और सूबे की तरक्की-खुशहाली और अमन-चैन की दुआएं मांगी .


ईदगाह में हजारों की संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के हुजूम को मौलाना शब्बीर नूरी ने नमाज अदा कराई . नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद दी . ईद के मुबारक मौके पर ईदगाह में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और महापौर रामशरण यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे .
ईद के मौके पर बिलासपुर की सभी 26 मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई . दो साल के कोरोना संक्रमण काल के बाद इस बार ईद की विशेष नमाज में मुस्लिम समाज के अकीदतमंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . बिलासपुर के अवाम ने ईद के मौके पर कौमी एकता का सन्देश देते हुए बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे को गले लगाया और सेवईयां खाकर ईद की खुशियाँ बांटी .

नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने दी मीठी ईद की मुबारकबाद…

ईदगाह में ईद की नमाज के बाद बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्डेय ने धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की . ईद, अक्षय तृतीया, परशुराम जयन्ती और अक्ति तिहार एक ही दिन होने की वजह से वे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में थे . उनके मस्तक पर चन्दन का तिलक सजा हुआ था . विधायक पाण्डेय ने वहां मौजूद छोटे-बड़े, सबको गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी . बच्चों को प्यार दिया . उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में सभी धर्मों को समान आदर देने की भावना निहित है . इससे हमारे देश के सांप्रदायिक सदभाव और धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूती मिलती है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *