पुलिस राउंड-अप : दो टुकड़ों में मिला नवजात का शव…पकड़ाए ब्राउन शुगर के आरोपी.. बृहस्पति हुआ कैमरे से लैस.

बिलासपुर / मीडियान्तर / शहर के निकट देवरीडीह नहर पारा में एक महिला के आंगन में नवजात शिशु के दो टुकड़ों में मिली लाश के कारण सनसनी फैल गई .उधर बनारस से आए दो आरोपी ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ पकड़े गए और बृहस्पति बाजार में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बाद बुधवार को पुलिस ने वहां चारों तरफ कैमरे लगा दिए।

शहर से से लगे देवरीडीह नहर पारा के पास एक महिला गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में एक नवजात की लाश मिली . नवजात 15 दिन का बताया जा रहा है . शव को दो हिस्सों में काटकर आंगन में दफन कर दिया गया था . लाश मिलने की सूचना के बाद सिटी एसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंच गई . शव के मिलाने के बाद फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुट गई है .

दूसरे मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल ने ब्राउन शुगर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया . पुलिस को सूचना मिली कि जरहाभाटा निवासी आकाश उर्फ छोटू ब्राउन शुगर लेकर आया है . नेहरू चौक के पास पुलिस ने घेराबंदी करके छोटू को गिरफ्तार कर लिया . उसके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर मिली . कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह राहुल बहेलिया के लिए काम करता है जो मुंगेली निवासी है . छोटू से मिली सूचना के आधार पर राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया . उसके पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई . कुल 21 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी कीमत ₹63000 बताई गई है . पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है .

तीसरा , पुलिस ने कुछ अपनी और कुछ नागरिक सुरक्षा के नाम पर बुधवार को बृहस्पति बाजार कैमरे लगा दिए हैं . बृहस्पति बाज़ार में लगातार बढ़ रही वाहनों की चोरियों के कारण आईजी रतनलाल डांगी की पहल पर ये काम किया गया है . दरअसल, पिछले 3 माह से लगातार बृहस्पति बाजार में सब्जी-भाजी और आवश्यक वस्तुएं खरीदने आए हुए लोगों की बाइक चोरी होती रही है . इसके अलावा व्यापारियों का सामान चोरी होने की भी तीन-चार घटनाएं हुई है . अपराध पर नियंत्रण करने के लिए बुधवार को बिलासपुर पुलिस ने बाजार में चारों तरफ कैमरे लगा दिए हैं . उम्मीद की जा रही है कि इससे इलाके में हो रही चोरियों पर नियंत्रण लगेगा .