पुलिस के खुलासे…पहला-थाने के अन्दर अग्नि-स्नान, दूसरा-पोस्टिंग घोटाले में दो शिक्षक गिरफ्तार, तीसरा-पार्टी ड्रग “म्याऊ-म्याऊ” पीने-पिलाने वाले नशे के सौदागर अंदर…

पुलिस के खुलासे…पहला-थाने के अन्दर अग्नि-स्नान, दूसरा-पोस्टिंग घोटाले में दो शिक्षक गिरफ्तार, तीसरा-पार्टी ड्रग “म्याऊ-म्याऊ” पीने-पिलाने वाले नशे के सौदागर अंदर…

बिलासपुर . शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को एक सिरफिरे युवक ने पहले खुद को आग के हवाले कर लिया, बाद में आग की लपटों के साथ थाने के अंदर घुस आया .
थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसकी आग बुझाई और उसे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया .


एसपी पारुल माथुर ने आज दोपहर बताया कि युवक समीर खान बार-बार सोसाइड-अटेम्प कर रहा है . कल सुबह इस युवक ने जहर भी पी लिया था और अपने भाई के साथ एसपी कार्यालय आया था . एसपी माथुर ने बताया कि उन्होंने स्वयं उसकी काउंसलिंग की और उसे समझाया कि वह ऐसी हरकत कतई न करे और अपनी शिकायत को उचित तरीके से पेश करे . उस समय तो उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया लेकिन देर रात को वह सिविल लाइन थाने के पास पहुंचा . उसने पेट्रोल या किसी ज्वलनशील तत्व को अपने शरीर में छिड़क कर आग लगा ली और थाने में प्रवेश कर गया .
एसपी माथुर ने बताया कि युवक समीर शादीशुदा है . उसका कोरबा में रहने वाली महिला से 3-4 बरस पूर्व अफेयर हो गया था . बाद में ब्रेक-अप हो गया . उस महिला ने ही उसे छोड़ दिया था . युवक ने महिला को करीब डेढ़ लाख रूपये की रकम दी गई थी . अब यह युवक पुलिस पर दबाव बना रहा है कि उस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये और उसकी रकम वापस दिलाई जाए .


दूसरा मामला पोस्टिंग घोटाले (?) से जुड़ा हुआ है . नवनियुक्त शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो भ्रष्टाचारी शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है . आरोपियों के पास से नए चयनित शिक्षकों की सूची, मोबाइल और रिश्वत की राशि 18000 रूपये भी पुलिस ने जब्त किये हैं . इस मामले में शिक्षा विभाग के कुछ बड़े अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं .
एसपी माथुर के अनुसार जांजगीर-चाम्पा जिले के सक्ती क्षेत्र के एक शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2019 के व्यापम के विज्ञापन के बाद उसकी पत्नी ने भी शिक्षक पद के लिए फार्म भरा था . इस फार्म में उसने अपना संपर्क नंबर डाला था . जनवरी 2022 की शिक्षकों की चयनित सूची में उसकी पत्नी का नाम था . पिछले दिनों प्रार्थी के नंबर पर एक आरोपी नंदकुमार साहू का फोन आया . साहू उसकी पत्नी की मनचाही जगह पर पोस्टिंग दिलवाने का ठेका ले रहा था . प्रार्थी ने इस फोन को गंभीरता से नहीं लिया . एक दिन बाद साहू ने दुबारा फोन किया . कहा कि 85,000रूपयों में वह सेटिंग करा देगा . साहू ने उसे पोस्टिंग लटका देने की धमकी भी दी . प्रार्थी ने 52 हजार नगद और 33 हजार रूपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया . पुलिस ने नंदकुमार साहू को सरकंडा के बंधवापारा से गिरफ्तार कर लिया . आरोपी साहू ने बताया कि वह अपने शिक्षक साथी योगेश कुमार पाण्डेय के साथ मिलकर कमीशन के लालच में नए चयनित शिक्षकों से मनचाही जगह में पोस्टिंग के नाम पर अवैध वसूली करता था . चयनित शिक्षकों की सूची उसे पाण्डेय ही उपलब्ध कराता था .पुलिस ने दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार कर लिया है .


तीसरा मामल पार्टी ड्रग म्याऊ-म्याऊ से जुड़ा हुआ है . इस मामले में पुलिस ने तीन नशेचड़ियों और ड्रग पेडलर को घर दबोचा है . इनके पास से करीब 12 ग्राम एमडीएमए जब्त हुई है . एमडीएमए यानि म्याऊ-म्याऊ के नाम से मशहूर यह नशे की दवा एक्सटेसी, मोली, मेडी, पिंगर्स और विंग्स नाम से भी जानी जाती है .
एसपी माथुर ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गई जिनमें आकश भरद्वाज (27) रायपुर, मूल निवासी-दिल्ली, अश्वनी साहू (28) मूल निवासी-बलौदाबाजार, भाटापारा, वर्तमान में सुपेला जिला दुर्ग और तीसरा आदर्श अग्रवाल (21) रायपुर शामिल हैं .


असल में, पुलिस को सूचना मिली कि राजकिशोर नगर में कोई घूम-घूमकर एमडीएमए की सप्लाई कर रहा है . पुलिस ने उसे धर दबोचा . वह अश्वनी साहू था . उसके बैग से 3.5 ग्राम नशीला पदार्थ म्याऊ-म्याऊ निकला . पूछताछ में पता चला कि साहू भिलाई और रायपुर के पब और नाइट क्लब में काम करता रहा है . उसने आकाश भरद्वाज का नाम बताया जो दिल्ली का है और रायपुर में रहकर ड्रग पेडलर का काम कर रहा है . उसी प्रकार आदर्श अग्रवाल का पता भी चला .
पुलिस को तीनों के पास से कुल 11.5 ग्राम एमडीएमए मिला है साथ में 3000 नगद, 2 ड्रग तौलने की मशीन, एक ड्रग ट्रे, 100 ड्रग पैकिंग पोलीथिन और 6 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिए है . आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *