नशे के विरुद्ध पुलिस : प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीदी-बिक्री करते तीन आरोपी पकड़े गये…

नशे के विरुद्ध पुलिस : प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीदी-बिक्री करते तीन आरोपी पकड़े गये…

बिलासपुर पुलिस का जिले में अवैध नशीले पदार्थों की आवाजाही पर अंकुश लगाने का अभियान बदस्तूर जारी है . सिविल लाइन पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीदी-बिक्री करते तीन आरोपियों को धर दबोचा है .
एसपी पारुल माथुर ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकल में बिलासपुर के बजरंग काम्प्लेक्स के पीछे ईमलीपारा रोड में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की बिक्री हेतु घूम रहे हैं . पुलिस ने बाकायदा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया . उनके नाम मनीष साहू और शुभान खान हैं . दोनों जांजगीर-चांपा के निवासी हैं . उनके पास से दो कार्टून भी मिले . कार्टून में 200 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप CODIWAR मिला . पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त सिरप बलौदा निवासी प्रणव दत्त पाण्डेय से खरीदना बताया . दोनों आरोपियों ने बताया कि वे महाराणा प्रताप चौक के पास अन्य ग्राहकों को बेचने के लिए इसे ले जा रहे हैं . पुलिस टीम महाराणा प्रताप चौक स्थित ओव्हरब्रिज के नीचे पहुंची . वहां एक शेवरलेट स्पार्क कार में पुलिस टीम ने प्रणव दत्त पाण्डेय निवासी बलौदा जिला जाजगीर-चांपा को भी पकड़ लिया . कार की तलाशी लेने पर 8 कार्टून में कुल 800 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप CODIWAR मिला . पाण्डेय ने बताया कि उक्त सिरप को उत्तराखण्ड के देहरादून से ट्रांसपोर्ट किया गया है .


एसपी के अनुसार पुलिस टीम को तीनों आरोपियों के कब्जे से 1000 नग कोडीन युक्त कफ सिरप, कीमत-150000 रू० तथा घटना में प्रयुक्त 1 कार एवं 1 बाइक पल्सर, कीमत- 550000 रू० तथा बिक्री की रकम 10000 रू०, कुल 710000 रू० की सामग्री जब्त की . तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड के लिए भेज दिया गया है ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *