रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई ; पाँच ट्रैक्टर जब्त…

रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई ; पाँच ट्रैक्टर जब्त…

बिलासपुर जिले में पुलिस का अवैध रूप से रेत माफियाओं पर अंकुश लगाने का अभियान जारी है . पुलिस को 13 मार्च की रात्रि व 14 मार्च की दोपहर पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बेलगहना में अवैध रूप से रेत भरे दो ट्रेक्टर मिले . इसी दौरान ग्राम सरवनदेवरी, थाना रतनपुर में तीन ट्रेक्टर में अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन किया जा रहा था .

पुलिस ने टैक्टर चालकों को रेत परिवहन के सम्बन्ध वैध दस्तावेज या रायल्टी पर्ची पेश करने नोटिस दिया . चालकों द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर अवैध रेत से भरे महिन्द्रा ट्रैक्टर CG 10AY 8983, महिन्द्रा ट्रैक्टर CG 10BJ 7342 महिन्द्रा ट्रैक्टर CG 10AS 1017, महिन्द्रा ट्रैक्टर CG 10AX 7441 महिन्द्रा ट्रैक्टर CG 10AV 6183 को जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *