खिलाड़ियों के खिलाड़ी ; व्यापारियों का अपना क्रिकेट टूर्नामेंट 15 फरवरी से…

राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट मैच का आयोजन…
9यूथ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (YCCCI) बिलासपुर की ओर से व्यापारियों का अपना क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है, जिसमें 45 साल से कम उम्र के व्यापारी-खिलाड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 15 से लेकर 18 फरवरी तक राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में संपन्न कराई जाएगी। बिलासपुर प्रेस क्लब में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य रात दिन व्यवसाय में जूझ रहे व्यापारियों को मैदान में लाकर स्वस्थ वातावरण में क्रिकेट खिलाकर उन्हें तरोताजा करना है। उन्होंने कहा कि एक मैदान में जब सारे व्यापारी इकट्ठे होंगे तब बिजनेस को लेकर तो चर्चा होगी ही, साथ ही बिजनेस से बाहर खुले वातावरण में मन-मस्तिष्क और स्वास्थ्य को भी बेहतर करने का अवसर मिलेगा। व्यापारी-साथी दुकानदारी की चिंता से दूर टीम भावना से खेल का आनंद लेंगे जिससे उनके अंदर एक अनुशासन की भावना पैदा होगी जो किसी भी उद्यमी या व्यवसायी के लिए पहली जरुरत है।

उन्होंने बताया कि सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जायेंगे। प्रतिदिन शाम को 6:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक प्रतियोगिता कराई जाएगी। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट में सारे मैच कराए जाएंगे। शुरुआती मैच 8 ओवर के होंगे, आखिरी में सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10-10 ओवर के होंगे। इसके पहले इस तरह का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में कराए जाते थे, मगर अब पांचवीं बार यह आयोजन राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जितने भी खिलाड़ी होंगे इनमें प्रोफेशनल कम, नए खिलाड़ी ज्यादा होंगे जिनके खेल को देखने का मजा ही अलग होगा। मैच के बाद प्रथम पुरस्कार के रूप में 55 हजार 555 रुपए विजेता टीम को दिए जायेंगे, वहीँ द्वितीय पुरस्कार 44 हजार 444 रुपए का होगा । इसके साथ ही अलग-अलग कई अन्य पुरस्कार भी रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले की टोटल 12 टीमों को शामिल किया जाएगा जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुपम अरोरा,साकेत तिवारी, सतमीत सिंह, सचिन सुल्तानिया, अनिल वाधवानी,परमजीत सिंह उबेजा के अलावा अन्य युवा व्यवसायी मौजूद रहे।