यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, पीएम मोदी की रैली में भाग लेने रायपुर जा रहे थे, सीएम भूपेश ने दी 4-4 लाख की सहायता राशि…

यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, पीएम मोदी की रैली में भाग लेने रायपुर जा रहे थे, सीएम भूपेश ने दी 4-4 लाख की सहायता राशि…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर बेलतरा के पास शुक्रवार की सुबह 5 बजे एक तेज-रफ़्तार यात्री बस सड़क के किनारे खड़ी हाईवा से टकरा गई . इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य यात्री घायल हो गए हैं . घायल यात्रियों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है . अन्य चार घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है . यात्री बस में सवार सभी भाजपा कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में भाग लेने के लिए सूरजपुर से रायपुर जा रहे थे . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की सहायता-राशि देने की घोषणा की है .
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक यात्री बस सड़क के किनारे खड़ी हाईवा से टकरा गई . बस में करीब 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे और सभी राजधानी रायपुर में पीएम मोदी की सभा में हिस्सा लेने सूरजपुर से रवाना हुए थे .


पुलिस के अनुसार इस हादसे में सजन पिता सोहन जाती बिजिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 माझापारा जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, रुकदेव सिंह पिता सोनसाए सिंह जाति गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर तथा ड्राइवर अकरम रजा पिता मोह्हम्मद इसरार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अरा, थाना राजपुर जिला बलरामपुर की मौत हो गई है .
हादसे में गंभीर रूप से घायल लीलू गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, लटोरी, सूरजपुर) तथा विशम्भर यादव (मण्डल महामंत्री भाजपा सूरजपुर) को अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती किया गया है . चार अन्य घायलों, अमृतराम पिता होलसाय सूरजपुर, रोशन देवांगन सूरजपुर, कबूतरी बाई सूरजपुर तथा अशोक कुमार सूरजपुर का बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है . जानकारी के अनुसार कबूतरी बाई और अशोक कुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है .
पुलिस अधिकारियों के अनुसार तेज रफ़्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी हाईवा को पीछे से टक्कर मारी है . ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि भारी बारिश के बीच बस ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ होगा . मामले की जांच जारी है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *