प्रेस क्लब में “पहुना” डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना…
विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना…

प्रेस क्लब में “पहुना” डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना…विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना…

इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना ने कहा है कि देश में विज्ञान का बड़ी तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है . विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य है कि भारत के सुदूर गाँव-देहातों के अंतिम व्यक्ति तक हम पहुंचे क्योंकि उन्नत वैज्ञानिक तकनीक से ही विकास संभव है . डॉ सक्सेना बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के “पहुना” कार्यक्रम में अतिथि बनकर पहुंची थीं .


डॉ सक्सेना ने बताया कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान के क्षेत्र में हुई तरक्की का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने और उनका जीवन स्तर सुधारने की दिशा में सतत कार्य रही है . उन्होंने कहा कि आदि काल से ही भारतीय समाज का मूल मंत्र वैश्विक विज्ञान-वैश्विक भलाई रहा है . हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड-काल के समय कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया जिसका लाभ अकेले भारतीयों को ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व को मिला .
बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के बिलासपुर चैप्टर के उद्घाटन और तीन दिवसीय सेमिनार में शिरकत करने आईं डॉ सक्सेना ने प्रसन्नता जाहिर की कि इस दौरान हेकाथलान प्रतियोगिता में 15 से अधिक स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने-अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया . उन्होंने बच्चों के इनोवेटिव माइंड को दाद देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अनेक नए वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं . नए-नए उपकरण बना रहे हैं . इनकी उपलब्धियों में, कभी खराब न होने वाली बायोमेट्रिक मशीन, मृत शरीर की राख से जमीन को उपजाऊ बनाने की तकनीक और विकलांगों के लिए टायलेट आदि प्रोजेक्ट शामिल हैं, जिसे खूब सराहा गया . उन्होंने बताया कि आज ही यह घोषणा की गई है कि इन बच्चों को आगामी 30 तारीख को कोलकाता बुलाया जायेगा . उनके आने-जाने, रहने-खाने का प्रबंध वहां किया जायेगा और उनके प्रोजेक्ट का विज्ञान-पत्रिका में प्रकाशन किया जायेगा . इतना ही नहीं, हमारी कोशिश है कि ऐसे बच्चों को हरसंभव मदद मिले ताकि वे आगे जाकर इस दिशा में और बेहतर कार्य कर सकें, उन्हें उचित स्थानों में नौकरी अथवा उद्यमी बनने का अवसर मिल सकें .


डॉ सक्सेना ने महिला सशक्तिकरण में विज्ञान की भूमिका के सम्बन्ध में कहा कि बिलासपुर सम्मेलन में देश भर से अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया . भारत की महिलाएं आज सामर्थ्यवान हैं . स्पेस, डिफेन्स, मेडिकल रिसर्च, आईटी आदि क्षेत्रों में महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं . बावजूद इसके देश के ज्यादातर ईलाकों में महिलाओं की वास्तविक स्थिति चिंतनीय है . उन्होंने महिला सुरक्षा पर भी चिंता व्यक्त की . विज्ञान कांग्रेस महिला चैप्टर के माध्यम से जन-अभियान चला रही है ताकि उनका जीवन स्तर सुधरे .
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सरल और सहज विज्ञान के जरिये देश के ग्राम्य-क्षेत्रों में रहने वाली बड़ी आबादी को और विशेषकर आदिवासी महिलाओं को उन्नत प्रोद्योगिकी से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर पर अपेक्षित सुधार ला सके ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें .
डॉ विजय लक्ष्मी सक्सेना के साथ भारतीय विज्ञान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक सक्सेना, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रोफे. एच एस होता, पीआरओ हर्ष पाण्डेय भी प्रेस क्लब पहुंचे थे . प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई ने “पहुना” डॉ सक्सेना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया . कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली ने किया . इस दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व प्रेस क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *