डायरिया का प्रकोप ; स्वास्थ्य अमले ने प्रभावित गांवों का दौरा किया, स्थिति सामान्य…
बिलासपुर . जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को डायरिया प्रभावित गांव सरसेनी एवं मस्तूरी का दौरा किया . वहां बेहतर निगरानी, देखभाल तथा इलाज के बाद डायरिया की स्थिति तेजी से सामान्य हो गई है . स्वास्थ्य अमले ने पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीन से उपचार के साथ ही लोगों को साफ पेयजल के महत्व एवं डायरिया से बचाव के उपाय समझाए गए .
अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी ने अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को सरसेनी एवं मस्तूरी का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया . सरसेनी में विगत 28 जून से 11 जुलाई तक 174 लोगों के डायरिया संक्रमण की जानकारी मिली थी . संक्रमित लोगों में से 95 मरीज उप-स्वास्थ्य केन्द्र में ही ठीक हो गए थे जबकि 79 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया . फिलहाल दो मरीज का सिम्स में इलाज प्राप्त कर रहे हैं .
मस्तूरी में भी 24 मरीज डायरिया के पाये गये हैं . इनमें से 2 को सिम्स में भर्ती किया गया है, बाकी मरीज स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद ठीक हो गये हैं .
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पेयजल के सभी स्रोतों को क्लोरीनेशन के जरिए साफ किया गया है . स्वास्थ्य अमले ने घर-घर दस्तक देकर सर्वे किया है . स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं पंचायत विभाग की टीम पर्याप्त दवाई एवं अन्य जरूरी सामग्री के साथ प्रभावित गांवों की निगरानी कर रहे हैं . डॉक्टरों ने ग्रामीणों की बैठक लेकर साफ पानी पीने, ताजा भोजन करने एवं सामूहिक भोजन से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है .
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इस विशेष अभियान में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, ईई पीएचई एम एन मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं डॉक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग का पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद था .