मलेरिया दिवस पर कार्यशाला व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, स्वच्छता बेहद जरूरी है…

मलेरिया दिवस पर कार्यशाला व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, स्वच्छता बेहद जरूरी है…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि )। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले भर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम हुए। इसमें स्वच्छ रहने और मच्छरों से बचने के उपाय बताए गए। मुख्य कार्यक्रम साइंस कॉलेज बिलासपुर में किया गया जिसमें मच्छर जनित रोगों एवं उनके नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन ने मीडियांतर को बताया मलेरिया परजीवी प्लाज्मोडियम फाल्सीपैरम और प्लाज्मोडियम विवेक्स, मुख्य रूप से मलेरिया फैलाता है जिसमें सिर्फ फाल्सीपेरम बहुत घातक है . इसके लिए विभाग की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। यदि कोई व्यक्ति मलेरिया पॉजिटिव है तो उसे पूर्ण उपचार लेना चाहिए . नोडल अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने भी मीडियांतर को बताया कि रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विभाग लक्ष्य की ओर अग्रसर है . सन 2030 तक राज्य को मलेरिया मुक्त करने का टारगेट रखा गया है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और जूलॉजी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *