‘हमर बिलासपुर-हमर धरोहर’ का आयोजन…
दो दशक से सक्रिय संस्था जंगल मितान कराएगी निशुल्क ट्रैकिंग…

‘हमर बिलासपुर-हमर धरोहर’ का आयोजन…दो दशक से सक्रिय संस्था जंगल मितान कराएगी निशुल्क ट्रैकिंग…

बिलासपुर (मीडियांतर प्रतिनिधि)। नगर में दो दशक से सक्रिय संस्था जंगल मितान द्वारा ‘हमर बिलासपुर-हमर धरोहर’ अभियान की शुरुआत की जा रही है . अभियान के तहत बिलासपुर नगर के ऐतिहासिक महत्व के भवन, धार्मिक स्थलों और प्राचीन इमारतों के विषय में प्रत्यक्ष रूप से विशेष जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का ज्ञानवर्धन किया जाएगा । शहर के उन ख्यातिमान लोगों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया जायेगा जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके नगर को गौरवान्वित किया है .
जंगल मितान कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश चंद्र प्रदीप बाजपेई, पर्यावरणविद विवेक जोगलेकर, साहित्यकार डॉ अजय पाठक और अनिरुद्ध बगे सहित अनेक सदस्यों ने आज पेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जंगल पर्यावरण व अन्य सरोकारों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जंगल मितान संस्था विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रही है . जंगल मितान द्वारा ‘प्रकृति की आवाज’ अभियान के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन ट्रैकिंग का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी जंगल में ट्रेकिंग करते हुए प्रकृति के सौंदर्य और पशु-पक्षियों की दिनचर्या को करीब से देख सकेंगे और खुले आसमान के नीचे तंबू में रात बिताएंगे . प्रतिभागियों को अन्य अभयारण्यों में भी शैक्षणिक भ्रमण कराए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पहली ट्रैकिंग कान्हा नेशनल पार्क की कराई जाएगी।
पर्यावरणविद विवेक जोगलेकर ने बताया कि बिलासपुर की धरोहर को बिलासपुर के लोग ही नहीं जानते . डॉ सत्यदेव दुबे, डॉ शंकर शेष जैसे लोगों की उपलब्धियां अभी बिलासपुर के बहुत से लोगों को नहीं मालूम है . उन्हें यह बताना जरूरी प्रतीत होता है . इसी तरह बिलासपुर के लिविंग-लीजेंड डॉ पुष्पा दीक्षित, डॉ राजेश्वर दयाल सक्सेना जैसे लोगों के बारे में भी नई पीढ़ी को बताना जरूरी है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *