राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का विरोध ; बिलासपुर में युवक कांग्रेस ने लगाया जाम, टॉयर जलाये, आग में झुलसे एक युवक के हाथ-पैर…(देखें, video)

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का विरोध ; बिलासपुर में युवक कांग्रेस ने लगाया जाम, टॉयर जलाये, आग में झुलसे एक युवक के हाथ-पैर…(देखें, video)

बिलासपुर . राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ बिलासपुर में युवक कांग्रेसी शनिवार दोपहर को सड़क पर उतर गए और रायगढ़-रायपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया . युकांईयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टॉयर जलाकर हंगामा मचाया . इसी दौरान एक कार्यकर्ता आग की चपेट में आकर आंशिक रूप से झुलस गया . झुलसे युवक ने बाद में कहा कि अभी तो सिर्फ पैर जला है, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की गई तो पूरा शरीर भी जला देंगे और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा .


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड के सांसद रहे राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के बाद देश-प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है . युवक कांग्रेस के साथ ही कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . कल, शुक्रवार की शाम कांग्रेसियों ने बिलासपुर सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के निवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था . आज शनिवार को युवक कांग्रेसी रायगढ़-रायपुर नेशनल हाई-वे पहुँच गए और सड़क जाम कर दी . इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क में टॉयर रखकर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी और हंगामा मचाने लगे .


टॉयर और पेट्रोल के कारण आग तेजी से भड़क उठी . इसी दौरान एक युवक कांग्रेसी चन्दन चौहान का पैर आग से झुलस गया . आग बुझाने के चक्कर में उसकी हथेलियाँ भी झुलस गई . बाद में चन्दन ने कहा कि अभी तो सिर्फ पैर जला है, अगर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हुई तो पूरा शरीर भी जला दूंगा और आने वाले समय में भी संघर्ष जारी रहेगा .


इधर, चक्काजाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई . पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिसकर्मी वहां मूकदर्शक बनकर खड़े रहे . टॉयर में आग लगने के बाद एक-दो पुलिसकर्मियों ने इसे बुझाने का असफल प्रयास भी किया . करीब एक घंटे के बाद युवक कांग्रेसियों ने चक्काजाम समाप्त किया .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *