मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी ; अंतर्राज्यीय रैकेट के सरगना सहित 3 शातिर ठग कटनी से गिरफ्तार…

मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी ; अंतर्राज्यीय रैकेट के सरगना सहित 3 शातिर ठग कटनी से गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय रैकेट के मुख्य सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार
किया है . तीनों आरोपी दिल्ली, गुरुग्राम, बनारस तथा कटनी में स्थान बदलकर ऑन लाईन ठगी किया करते थे . ठग, विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के वेबसाईट्स के क्लोन (फेक वेबसाईट) बनाकर सेवा देने के नाम पर लोगों को झांसा दिया करते थे . पुलिस टीम ने एक सप्ताह के भीतर 3 राज्यों में छापामारी कर अंततः मध्यप्रदेश के कटनी से उन्हें गिरफ्तार किया है .
एसएसपी पारुल माथुर ने गुरूवार को यहाँ बताया कि प्रार्थी जसविंदर कुमार पिता विनय कुमार निवासी रेल्वे कालोनी, तारबाहर ने तोरवा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उसे अपने पैतृक मकान के पुनर्निर्माण के लिये लोन की आवश्यकता थी . लोन लेने के लिये वह ऑनलाईन वेबसाईट सर्च कर रहा था . इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे मुद्रा फाइनेंस एवं बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर 4,32,535 रु. की ऑनलाईन ठगी कर ली .


बिलासपुर पुलिस ने इस केस में विशेष रूचि दिखाते हुए थाना तोरवा से एक विशेष टीम का गठन किया . साइबर सेल के सहयोग से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये जिसके विश्लेषण पर पाया गया कि आरोपी शातिर हैं और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिये स्थान बदल-बदल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं . पुलिस की टीम बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबरों को ट्रेस करते हुए पहले दिल्ली और गुरुग्राम पहुंची . वहां तकनीकी साक्ष्यों व फील्ड वर्क के आधार पर आरोपियों का वर्तमान ठिकाना म.प्र. के कटनी में होना पाया गया . अंततः पुलिस ने कटनी में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया . आरोपियों में दो बिहार के हैं जबकि एक यूपी का है . सबने अपने-अपने काम भी बाँट रखे थे . रविन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी पिण्डरा थाना, फूलपुर, जिला- वाराणसी (उ.प्र.) इस रैकेट का मुख्य सरगना है . वह सर्च इंजन की वेबसाईट तैयार करता था . दूसरा आरोपी विकाश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी माडर, थाना विजयपुर, जिला- गोपाल गंज (बिहार) का है . यह च्वाईस सेंटर में काम करते हुए बैंक में खाता खोलने का कार्य करता था . तीसरा आरोपी सुजित कुमार मुखिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बेहारी थाना बेहारी जिला- दरभंगा, बिहार का है जिसके जिम्मे ऑनलाईन रूपयों के ट्रान्जेक्शन का कार्य करना शामिल था .


एसएसपी माथुर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2.55 लाख नगद सहित 4.5 लाख से अधिक की संपत्ति बरामद की गई है . इसके अलावा 1 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 4 मोबाईल फोन, विभिन्न कंपनियों के 6 सिम कार्ड, 31 विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम कार्ड, 14 बैंक पास-बुक, 12 चेक बुक भी बरामद की गई है .
एसएसपी के अनुसार ठगी के इस मामले में जब्त सामग्री से मिले बैंक अकाउंट आदि का अध्ययन कर बैंक खातों में मौजूद रकम को होल्ड कराने हेतु संबंधित बैंक से पत्राचार किया जावेगा .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *