एक शाम भारत की ‘आवाज’ और ‘अंदाज’ के नाम…

एक शाम भारत की ‘आवाज’ और ‘अंदाज’ के नाम…

बिलासपुर के गायक कलाकारों ने लता दीदी को दी स्वरांजलि…

कला विकास केंद्र के कत्थक कलाकारों ने दी पंडित बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि…

बिलासपुर (मीडियान्तर प्रतिनिधि) एक शाम भारत की आवाज और अंदाज के नाम का आयोजन आज सिम्स ऑडिटोरियम में किया गया। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में आज शहर के कलाकारों ने मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी । स्वर कोकिला लता मंगेशकर को गीतों भरी श्रद्धांजलि दी गई । शहर के कत्थक कलाकारों ने पंडित बिरजू महाराज को नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

चुमकी घोष

छेलाजी ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर की कलाकार चुमकी घोष के गायन से हुई। चुमकी ने सत्यम शिवम सुंदरम का टाइटल गीत गाकर ऑडियंस का मन मोह लिया। इसके बाद ज्योति अंचल शर्मा ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म का गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात हरीश हत्ती और सूक्ति विश्वास ने फिल्म आंधी का युगल गीत प्रस्तुत किया । सबसे उल्लेखनीय कनक साहू की प्रस्तुति रही इस नन्ही सी बालिका ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, गीत गाकर पूरी ऑडियंस पर जादू कर दिया । इसके बाद छालीवुड कलाकार छाया जैन और संतोष कुमार ने दिल तो पागल है, गीत की प्रस्तुति दी ।शहर के प्रसिद्ध गायक तरुण शर्मा और मंजू राव की जोड़ी ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म का गीत हुस्न पहाड़ों का, प्रस्तुत किया जो बेहद सराहा गया। इसके बाद ज्योति अंचल शर्मा और बिलासपुर के रफी कहे जाने वाले गिरीश त्रिवेदी ने फिल्म हाथ की सफाई का गीत वादा करले साजना, प्रस्तुत किया । देश भर में मुकेश जी की आवाज के पर्याय बन चुके अंचल शर्मा, उनकी पुत्री माहुरी शर्मा और पुत्र शगुन शर्मा ने एक मेडले प्रस्तुत किया जिसमें तीन चार गीत शामिल थे ।

श्रुति प्रभला

बिलासपुर की उभरती गायिका श्रुति प्रभला ने फिल्म हिना का गीत ..चिट्ठिएं प्रस्तुत किया, इसकी बेहद सराहना हुई ।इस कार्यक्रम में बॉलीवुड बैंड के डेसमंड स्टॉकिंग, क्लाइड स्टॉकिंग सहित अन्य कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन विनोद पटेल और रानू तिवारी ने किया।

कत्थक कलाकार


कला विकास केंद्र के कत्थक कलाकारों ने पंडित बिरजू महाराज को याद करते हुए नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि दी । नर्तक कलाकार रितेश शर्मा ने एकल प्रस्तुति दी । इसके बाद ज्योति श्री वैष्णव ने प्रस्तुति दी। बाद में कला विकास केंद्र की टीम ने फिल्म देवदास के गीत चांद रात रोक ले, पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। सिम्स ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव, महापौर रामचरण यादव, प्रमोद नायक, आशीष सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई ,अभय नारायण राय , प्रख्यात कथक नर्तकी बासंती वैष्णव, कथक गुरु सुनील वैष्णव, द्वारका प्रसाद अग्रवाल ,नरेंद्र बोलर, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग,वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुआ, रामा राव, अतुल कांत खरे एवं बिलासपुर आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों सहित शहर के बहुत से कलाकार उपस्थित थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *