होलिका दहन की रात को रेलवे के स्टोर में आग भड़की, करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा…
होलिका दहन की रात को बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र के ओपन एयर स्टोर में रखे करोड़ों रूपये के कॉपर वायर के बण्डल धूं-धूं कर जल उठे . कॉपर और पीवीसी जैसे ज्वलनशील तत्वों के कारण आग, पलक झपकते पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई . मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है . फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को फैलने से तो रोक लिया है लेकिन इस वक्त भी आग पूरी तरह बुझी नहीं है . पुलिस और रेल-प्रशासन आग लगने के कारणों और उससे होने वाले नुकसान का पता लगा रहे हैं .
तारबाहर थाना के प्रभारी के अनुसार रेल परिक्षेत्र के 12 खोली इलाके में रेलवे का ओपन एयर स्टोर है . इसी स्टोर में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में उपयोग में आने वाली कॉपर वायर के बड़े-बड़े बण्डल व अन्य सामग्री रखी हुई है . गुरूवार को होलिका दहन की रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर अचानक आग भड़की और देखते ही देखते पूरे स्टोर क्षेत्र में फ़ैल गई . आग लगने की सूचना पुलिस और रेल-प्रशासन को दी गई .
थाना प्रभारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही नगर सेना और निगम की फायर ब्रिगेड को मौके पर रवाना किया गया लेकिन तब तक कॉपर केबल के अनेक बण्डल जलकर ख़ाक हो गए थे . सुबह तक आग को किसी तरह फ़ैलने से तो रोक लिया गया है लेकिन अभी भी आग पूरी तरह बुझी नहीं है . मौके पर रेल अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौजूद हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं .
मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगी इस आग से कितने केबल के बण्डल जल गए हैं, इसका अनुमान लगाया जा रहा है . एक अनुमान के मुताबिक करीब दो दर्जन से ज्यादा बण्डल आग के हवाले हो चुके हैं और प्रति बण्डल वायर की कीमत 5 से 8 लाख रूपये के हिसाब से रेलवे को करोड़ों रूपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है . आग लगने के कारण का भी अभी तक पता नहीं चला है . होलिका दहन की रात होने के कारण रेलवे का ज्यादा स्टाफ भी वहां मौजूद नहीं था . स्टोर परिसर में कोई भी शरारती तत्व आसानी से पहुंच सकता है . आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है .