नशे के विरुद्ध “निजात” ; पुलिस की NDPS के तहत कार्यवाही, 4 आरोपियों से 27.500 किलो गांजा जब्त…

“निजात” अभियान के तहत बिलासपुर की सिविललाइन पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इमलीपारा, बजरंग बली मंदिर के पास से 4 आरोपियों को पकड़ा है . आरोपियों में 1. सागर मानिकपुरी पिता शांति 25 साल नया पारा थाना सिरगिट्टी, 2 .अनिकेत उर्फ़ सोनू कोरी पिया गंगू 22 साल बुधवारी बाजार आंध्रा स्कूल पास तोरवा 3 .अभिषेक वर्मा उर्फ़ दादू पिता भरत 19 साल गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी 4 .राज उर्फ़ यश यादव पिता लक्ष्मण 22 साल नकती भवानी मंदिर पास तोरवा, शामिल हैं .

सिविल लाइन पुलिस ने चारों आरोपियों से 27 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक दोपहिया वाहन एक्टिवा, 4 मोबाइल जब्त किये हैं जिसका मूल्य
3 लाख 55 हज़ार रूपये है .
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के तहत कार्यवाही की है .