‘बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300’ की नई कार्यकारिणी गठित, आकाश चेयरमैन और प्रिंस सेकेट्री चुने गए, फ्रीडम थ्रू एजुकेशन थीम पर काम करेंगे…
बिलासपुर . सामाजिक संस्था ‘बिलासपुर अमिगोस राउंड टेबल-300’ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है . अमिगोस की नई टीम के चेयरमैन आकाश गोविन्दानी और सेकेट्री प्रिंस सचदेव चुने गए हैं . संस्था का ट्रेजरार इन्द्रजीत सिंह दुआ को बनाया गया है .
अमिगोस की नई टीम ने बताया कि बिलासपुर की अमिगोस राउंड टेबल-300 उर्जावान युवा साथियों की एक संस्था है . संस्था ‘शिक्षा के जरिये स्वतंत्रता’ के एकमात्र उद्देश्य से कार्य कर रही है . हमारा ध्येय वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर समाज सेवा करना है .
अमिगोस के नवनियुक्त सेकेट्री प्रिंस सचदेव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित राउंड टेबल इंडिया की बिलासपुर इकाई ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने का बीड़ा उठाया है . संस्था बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करने के लिए शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में जर्जर हुए स्कूल के भवन का पुनर्निर्माण, कुर्सी-टेबल, पुस्तकें, कम्प्यूटर आदि देने का कार्य करेगी . अमिगोस, समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य करती रही है .
उन्होंने बताया कि अमिगोस, 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पाठशालाओं में झंडारोहण और स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां का संचालन भी करेगी .