एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेस क्लब में : मलिक की गिरफ़्तारी बदले की कार्रवाई, पूरे देश में होगा विरोध…

एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेस क्लब में : मलिक की गिरफ़्तारी बदले की कार्रवाई, पूरे देश में होगा विरोध…

बिलासपुर (मीडियान्तर प्रतिनिधि) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) देश भर में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी के विरोध में धरना आन्दोलन व पुतला दहन करेगी .
बिलासपुर में एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार दूसरी राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है . उन्होंने कहा कि जब भी कहीं चुनाव होते हैं तब केंद्र सरकार इस तरह की कार्रवाई करती है . एनसीपी ने केंद्र के इस रवैय्ये की घोर निंदा की है . एनसीपी के प्रदेश सचिव रमेश पांडे ने भी कहा कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में विरोध शुरू हो गया है . हमें विश्वास है कि जीत हमारी ही होगी . एनसीपी देश भर में धरना आंदोलन और पुतला दहन करेगी . उन्होंने कहा नवाब मलिक पर आरोप ब्लैकमेलिंग के लिए लगाए गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सियासी बवाल मच गया है । नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मालिक से पूछताछ की गई थी । मलिक पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर को 55 लाख रुपए उपलब्ध कराएं जो टेरर फंडिंग के लिए थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *