नवरात्रि ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर में मां महामाया के किये दर्शन…

नवरात्रि ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रतनपुर में मां महामाया के किये दर्शन…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन बुधवार को बिलासपुर के निकट धार्मिक नगरी, रतनपुर में महामाया देवी के दर्शन किये। मुख्यमंत्री बघेल ने देवी मां के दरबार में मत्था टेका और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। मुख्यमंत्री के साथ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी देवी माता का आशीर्वाद लिया।


देवी दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि में माँ दंतेश्वरी, माँ बमलेश्वरी और माँ महामाया सहित अनेक स्थानों में देवी माता विराजी हुई हैं . चैत्र और शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रदेश के लाखों श्रद्धालु देवी माँ के दर्शन करते हैं, ज्योत जलाते हैं और मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं . मैंने भी देवी माता से यह प्रार्थना की है कि सभी की मनोकामनाएँ पूरी हों और छत्तीसगढ़ में सदैव सुख-शांति और समृद्धि का वास हो .
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का अटूट नाता हैं . छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है . माता कौशल्या का मायका है . वनवास के दौरान भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय व्यतीत किया . इसलिए हमने राम वन गमन पथ विकसित करने का निश्चय किया है . छत्तीसगढ़ में चन्द्रखुरी के बाद शिवरीनारायण सहित अन्य नौ स्थानों को राम वन गमन पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है . दूसरे चरण में राम नवमीं के दिन, 10 अप्रैल को शिवरीनारायण तीर्थ-स्थल का लोकार्पण किया जायेगा .
मुख्यमंत्री बघेल के संक्षिप्त रतनपुर प्रवास के दौरान सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव, प्रमोद नायक, कमिश्नर डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, एसपी पारुल माथुर सहित बड़ी संख्या में दर्शनार्थी एवं भक्तगण उपस्थित थे ।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *