त्रिवेणी भवन परिसर में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, 5 दिन चलेगा…

त्रिवेणी भवन परिसर में राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, 5 दिन चलेगा…

बिलासपुर में एक बार फिर कुछ साल के अंतराल के बाद व्यापार-मेला शुरू हो गया है . शुक्रवार को त्रिवेणी भवन परिसर में एसडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने किया . उन्होंने छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह के साथ दीप प्रज्जवलित कर मेले का आगाज किया .
बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद व्यापार मेला के जरिये एक बार फिर बिलासपुर की रौनक लौट आई है . उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शरीक होने वाले थे लेकिन उनके भेंट-मुलाकात के समयबद्ध कार्यक्रमों की वजह से यह संभव नहीं हो सका है . तथापि मेले के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग आयोजक-गणों को मिल रहा है .
व्यापार-मेला के मुख्य आयोजक और एसडी फाउंडेशन के निदेशक चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार मेला में 300 से अधिक स्टॉल लगाये गए हैं . कला-संस्कृति, व्यापार-उद्योग, खान-पान व मनोरंजन से भरपूर इस मेले को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है . मेले में बड़े व स्थापित उद्योगों के साथ मध्यम, छोटे व लघु उद्योगों की एक बड़ी शृंखला का प्रदर्शन किया गया है . स्व-सहायता समूह की बहनों के लिए भी स्टॉल लगाये गए हैं . युवाओं के लिए रोजगार और नए उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित जानकारी भी मेले के अनेक स्टॉल में उपलब्ध है . इसके अतिरिक्त मेले में रोजमर्रा की घरेलू वस्तुओं की बिक्री भी खूब हो रही है .
मेले के शुभारम्भ अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर और रविन्द्र सिंह के अलावा मछुआ कल्याण बोर्ड के राजेंद्र धीवर, डॉ विनोद तिवारी, डॉ एलसी मढ़रिया, डॉ के के साव, भुवन वर्मा, कमल छाबड़ा व आयोजन समिति के अनेक सदस्य मौजूद थे .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *