राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ; शिविर में 393 को मिला लाभ, 18 वर्ष तक के बच्चों की हुई जांच…

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ; शिविर में 393 को मिला लाभ, 18 वर्ष तक के बच्चों की हुई जांच…

बिलासपुर . शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए सोमवार को विशेष जिला स्तरीय “वृहद स्वास्थ्य शिविर”का आयोजन किया गया। डीईआईसी भवन जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत आयोजित इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में 393 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दलों द्वारा चिन्हांकित 400 से अधिक, शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोर-किशोरियों को शिविर में बुलाया गया था। इस दौरान कैंप में उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आवश्यक जांच व उपचार उपलब्ध कराया गया। आयोजित शिविर में डॉ. सुषमा, डॉ. एस.के. चंदेल ( अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. सी.पी. करन (तंत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. कासिम हसन खान ( नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. पी. गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. यश अग्रवाल ( दंत चिकित्सक), भावना कश्यप (फिजियोथेरेपिस्ट) के साथ ही किम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांग अग्रवाल, डॉ. सुमित तथा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधा राम एवं डॉ. रवि ने अपनी सेवाएं दी।
जिला स्तरीय मेगा कैंप के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि “बच्चों व किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्यगत परेशानियों को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके अंतर्गत विभिन्न बीमारियों की जांच तथा उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोर-किशोरियों के कान, नाक, गला, हृदय, मस्तिष्क, दंत चिकित्सा, हड्डी व नेत्र रोग से संबंधित जांच की गई। जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही अनुबंधित निजी चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञों एवं सहयोगियों द्वारा शिशु रोग से संबंधी समस्याओं की जांच कर परामर्श एवं उपचार किया गया।“

निःशुल्क शिविर…

वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 393 लोगों ने लाभ लिया I शिविर का लाभ लेने वालों में मुख्य रूप से 30 त्वचा रोग से संबंधित, 33 दंत रोग से संबंधित, 11 हड्डी रोग से संबंधित,21 सुनने से संबंधित, 15 न्यूरो से संबंधित, 4 डाउन सिन्ड्रोम से संबंधित, 1 ऑटिज्म से संबंधित, 12 हृदय रोग से , 5 दृष्टिदोष से संबंधित तथा 211 सामान्य रोग से संबंधित मरीज शामिल थे। सभी को जांच व परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के आयोजन में चिरायु दल एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, डीपीएम पियुली मजूमदार, अस्पताल सलाहकार डॉ. शेफाली, डीईआईसी नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक, चिरायु नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ शर्मा तथा आरएमएनसीएच कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. हमित कश्यप का विशेष सहयोग रहा।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *