मर्डर…दो दोस्तों ने तीसरे की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया, दोनों कातिल अपचारी बालक…

मर्डर…दो दोस्तों ने तीसरे की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया, दोनों कातिल अपचारी बालक…

बिलासपुर । दो अपचारी बालकों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी . तीनों दोस्त अपने गांव के पास के डैम में घूमने गए थे . शराब पीने के दौरान विवाद हो गया . एक को चाकू मारा और उसका सर पत्थर मारकर कुचल दिया . बाद में सबूत मिटाने और मृतक की पहचान छुपाने उसे आग के हवाले कर दिया . एक हफ्ते बाद जब मामले का पता चला तब पुलिस ने अंधे क़त्ल की गुत्थी चंद घंटों में सुलझा ली . मामला कोटा थाना क्षेत्र का है .
पुलिस के अनुसार बुधवार को सूचना मिली कि कोरी डैम (घोंघा जलाशय) के उलट के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसमें से बदबू आ रही है . अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची . सूचना देने वाले राजेश कुमार घृतेश ने बताया कि वह वन विभाग में चौकीदारी का काम करता है . दोपहर करीबन 12 बजे व कोरी डैम के किनारे था तभी उसे तेज बदबू का अहसास हुआ . किसी जंगली जानवर के मरे होने की आशंका से उसने पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव गड्ढे में पडा था . शव बुरी तरह से जला हुआ था . घटनास्थल पर खून के दाग, एक खून से सना पत्थर भी पड़ा हुआ था . पास ही खाली डिस्पोजल गिलास, खाली शराब की शीशी, पानी पाउच, चाकू व लाल- काले रंग की ऊनी टोपी भी पड़ी हुई थी . देखने से साफ़ लग रहा था कि किसी ने उसे पत्थर से कुचलकर मारा है और सबूत मिटाने के लिए लाश को जला दिया है .
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की छानबीन शुरू कर दी . मौके पर मिले साक्ष्य और वहां तक जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया . मृतक की फोटो आदि व्हाट्सएप के जरिए सभी ग्रुपों में शेयर की गई . कठकोनी निवासी अजय रात्रे ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर अपने बेटे की पहचान कर ली .
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि 2 फरवरी से उनका पुत्र अपने गांव के ही दोस्तों के साथ कोटा डैम की तरफ घूमने गया था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा जबकि उसके दोनों दोस्तों से पूछने पर उन्होंने उसे घर छोड़कर जाना बताया . मृतक के पिता ने बताया कि पिछले 7 दिनों से उनका लड़का गायब है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं .
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के दोनों दोस्तों, जिनकी पूर्व में ही सकरी थाना में आपराधिक पृष्ठभूमि है, को हिरासत में ले लिया . पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग 2 फरवरी को घूमने के लिए औरापानी बांध एवं कोरी डैम गए थे . कोरी डैम के पास जंगल में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उन्होंने मृतक के गले में चाकू से एवं सिर में पत्थर से वार कर हत्या कर दी . सबूत नष्ट करने एवं मृतक का पहचान छिपाने के लिए उन्होंने सूखे पत्तों और कपड़ों को उसके ऊपर डाल कर माचिस से आग लगाकर जला डाला . हत्या में शामिल दोनों दोस्त अपचारी बालक हैं .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *