मल्टी इंजन ने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, 4 वैगन और एक इंजन बेपटरी…
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ स्टेशन के जिंदल रेलवे साइडिंग के पास खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से शंटिंग कर रहे डबल इंजन ने ठोकर मार दी . हादसा गुरुवार की सुबह 11.40 बजे हुआ . इस हादसे में खड़ी मालगाड़ी के चार वैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डी-रेल गए हैं जबकि मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन भी बेपटरी हो गया और ठोकर मारने वाले इंजन को भी क्षति पहुंची है . हादसे से अप और डाउन लाइनें पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए रेल यातायात अप्रभावित है . रेल अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्टोरेशन का कार्य कर रहे हैं .
दपूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गुरूवार की सुबह करीब 11.40 बजे रायगढ़ स्टेशन के जिंदल रेलवे साइडिंग के पास खड़ी एक मालगाड़ी को वहां शंटिंग कर रहे डबल इंजन ने पीछे से ठोकर मार दी . हादसे के वक्त खाली मालगाड़ी रायगढ़ स्टेशन से पहले आउटर पर तीसरी लाइन में होम सिग्नल पर खड़ी थी . दूसरी तरफ, समीप ही जेएसपीएल रेलवे साइडिंग पर मल्टी इंजन (दो इंजन) शंटिंग कर रहे थे . इसी दौरान मल्टी इंजन ने खड़ी मालगाड़ी को पीछे से ठोकर मार दी जिससे 4 वैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पटरी के आसपास बिखर गए .
उन्होंने बताया कि खड़ी मालगाड़ी में भी आगे और पीछे एक-एक इंजन लगा हुआ था . दुर्घटना में मालगाड़ी के पीछे लगा इंजन भी बेपटरी हो गया और ठोकर मारने वाले इंजन को भी क्षति पहुंची है .
मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने पर रेलवे के उच्च-अधिकारियों ने तत्काल राहत और मरम्मत कार्य के लिए बिलासपुर से रेल अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रवाना किया जो मालगाड़ी के वैगनों को पटरी में लाने का कार्य कर रहे हैं .
रेल अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही रेल यातायात प्रभावित हुआ है . उन्होंने बताया कि हादसा तीसरी लाइन के होम सिग्नल पर हुआ है जबकि अप और डाउन लाइनें पूरी तरह अप्रभावित है . रेल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है .
रेल अधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया यह हादसा लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है . रेल प्रशासन इसकी जांच करेगा .