अरपा नदी में माँ-बेटे की डूबने से मौत, लोफंदी के पथराघाट में पिकनिक मनाने गए थे, अन्य दो को बचा लिया गया …
बिलासपुर के निकटस्थ कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोफंदी के पास अरपा नदी में रविवार को पिकनिक मनाने गए मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य परिवार की महिला और बच्चे को डूबने से बचा लिया गया .
कोनी थाना के प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि बिलासपुर के जरहाभाटा में रहने वाले तीन परिवारों के आठ सदस्य रविवार को दोपहर पिकनिक मनाने के लिए कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोफंदी के निकट से बह रही अरपा नदी के पथराघाट के पास आये हुए थे . पथराघाट में नदी में एक टापू बना हुआ है . पिकनिक मनाने आये अनिश लाल की पत्नी स्मिता लाल (40) और उसका 14 वर्षीय पुत्र आवेश तथा सौरभ कश्यप की पत्नी प्रियंका कश्यप और उसका 5 वर्षीय पुत्र इस टापू में चढ़ गए . वहां उन्होंने कुछ समय गुजारा . शाम करीब साढ़े चार बजे चारों, टापू से उतरकर वापस आने के लिए बढ़े लेकिन इस बार उन्होंने रास्ता बदल दिया . उन्होंने नदी में जहाँ पानी का बहाव था, उस रास्ते को चुना . स्मिता लाल और आवेश आगे थे . उन्हें अंदाजा नहीं था कि वहां पानी का बहाव अपेक्षाकृत तेज है और गहराई भी ज्यादा है . उसी स्थान पर नदी के अन्दर कुछ गड्ढे भी बने हुए थे और भारी पत्थर भी पड़े हुए थे . पहले स्मिता और आवेश पत्थर से फिसले और गहरे पानी में समां गए . उनके चल रही प्रियंका भी अपने बच्चे सहित फिसल गई . प्रियंका की चीख उसके पति सौरभ ने सुनी . सौरभ उन्हें बचाने दौड़ा और किसी तरह उसने अपनी पत्नी और बच्चे को सकुशल निकाल लिया .
घटना की सूचना कोनी पुलिस को दी गई . पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची . गाँव वालों को भी बुला लिया गया . अंततः पुलिस ने गाँव वालों की मदद से घटना से कुछ ही दूर गहरे गड्ढे से माँ-बेटे का शव बरामद कर लिया . पुलिस के अनुसार घटना के पौन घंटे के भीतर ही माँ-बेटे की तलाश कर ली गई थी लेकिन उसके पहले ही उनकी पानी में डूब जाने से मौत हो चुकी थी . पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है . दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है .
मृतका स्मिता लाल जरहाभाठा के राजीव गांधी चौक स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में टीचर थीं . पिकनिक मनाने अनिश लाल, सौरभ कश्यप और मनीष लाल का परिवार गया था . तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और रविवार अवकाश में पिकनिक मनाने गए थे .