सोशल मीडिया का दुरूपयोग ; राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश जारी करने की मांग, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…
छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के गौरेला निवासी एक युवक ने अपनी फेसबुक-वाल में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बीच चौराहे पर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग की है . कांग्रेस के मीडिया और आईटी सेल के प्रभारी व एल्डरमैन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए शनिवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है .
गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि गौरेला निवासी युवक महर्षि गौतम (31) ने शुक्रवार रात को अपनी फेसबुक वाल में राष्ट्रपति के नाम एक पोस्ट लिखी है . आवेदन की तरह लिखी गई पोस्ट में गौतम ने बाकायदा विषय उल्लेखित किया है – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को बीच चौक में गोली मारने के आदेश जारी किए जाने बावत .
युवक गौतम ने खुद को राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का उपाध्यक्ष बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित अनेक मामलों के लिए जिम्मेदार बताया है . उसने मुख्यमंत्री पर हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई और प्रकृति तथा वन सम्पदा को नुकसान पहुंचाने के आरोप भी लगाये हैं . पत्र के अंत में उसने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि बिना देरी किये मुख्यमंत्री को गोली मारने के आदेश हो .
जीपीएम की पुलिस अधिकारी ने बताया कि गौरेला नगर पंचायत के एल्डरमैन और कांग्रेस के मीडिया सेल तथा आईटी के प्रभारी घनश्याम ठाकुर ने शनिवार को सुबह महर्षि गौतम के खिलाफ उसकी फेसबुक वाल पर अनर्गल बातें लिखे जाने की शिकायत की . पुलिस ने ठाकुर की शिकायत पर गौतम के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 505 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया . पुलिस ने दोपहर 3 बजे तक आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहाँ से ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है .