रफ़्तार का कहर : नाबालिग कार चालक ने महिला मजदूर को कुचला; मौत…4 महिलाओं सहित 8 घायल मजदूर सिम्स में भर्ती…
बिलासपुर . एक तेजरफ़्तार कार रविवार को शहर के व्यस्ततम मार्ग लिंक रोड में पलट गई . कार ने एक निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में ढलाई का काम कर रहे मजदूरों के समूह को अपनी चपेट में ले लिया . इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य महिलाओं सहित 8 मजदूरों को घायलावस्था में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है . कार चालक नाबालिग है .
तारबाहर थाना के प्रभारी सुनील कुर्रे ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे लिंक रोड स्थित स्वदेशी प्लाजा के सामने निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में ढलाई का काम करने के लिए मजदूरों का समूह एकत्रित था . तभी अचानक एक काले रंग की तेजरफ्तार कार सड़क पर रखी निर्माण सामग्री में उलझकर पलट गई . कार को भारतीय नगर का एक नाबालिग लड़का चला रहा था . तेजरफ़्तार कार ने वहां मौजूद मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे साइंस कॉलेज के पास अटल आवास में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला मजदूर सरस्वती पोर्ते की मौके पर ही मौत हो गई . इस हादसे में 8 अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं जिनमें से 4 महिलाएं हैं . सभी को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है .
सिम्स की पीआरओ डॉ आरती पाण्डेय ने भी बताया कि रविवार को लिंक रोड हादसे में घायल 8 मजदूर अस्पताल में भर्ती किये गए हैं . सभी घायलों को केजुएलटी वार्ड में दाखिल किया गया है . तीन मजदूर अचेतावस्था में लाये गए थे जबकि बाकी के नाक-कान से खून निकला था . उनके हाथ-पैरों में भी चोटें हैं . सिम्स के डॉक्टर उनका ईलाज कर रहे हैं .
थाना प्रभारी कुर्रे ने आगे बताया कि नाबालिग कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है . मृत महिला मजदूर का पंचनामा कराकर मर्ग कायम किया जा रहा है . नाबालिग कार चालक भारतीय नगर का निवासी है . आवश्यक तहकीकात के बाद नाबालिग पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी .