एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस ; ‘अबकी बार, 200 पार’ के उत्पादन लक्ष्य का नारा…

एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस ; ‘अबकी बार, 200 पार’ के उत्पादन लक्ष्य का नारा…

बिलासपुर . एसईसीएल, वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में रविवार को खनिक दिवस मनाया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष एसईसीएल को 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है जबकि एसईसीएल द्वारा अबकी बार 200 पार का नारा दिया गया है . उन्होंने कहा आज देश जिस बदलाव की दहलीज पर खड़ा है, हमसे जो अपेक्षाएँ हैं, हम सबका सामूहिक कर्तव्य, दायित्व बनता है कि हम उन अपेक्षाओं पर खरे उतरें।
खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के साथ-साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी शर्मा, निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद, पूर्व निदेशक तकनीकी एल.के. श्रीवास्तव, सी.एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) आर.एस. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सर्वश्री नाथूलाल पाण्डे, हऱिद्वार सिंह, मजरूल हक अंसारी, गोपाल नारायण सिंह, बी.एम. मनोहर, के. पाण्डे के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल के सर्वश्री टीकेश्वर राठौर, देवेन्द्र कुमार निराला, सम्पत कुमार शुक्ला, ए.के. पाण्डे, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सर्वश्री आनंद मिश्रा, बी. धर्माराव, संजय सिंह, संजय सिंह, इन्द्रदेव चौहान, कमलेश शर्मा, सिस्टा अध्यक्ष लुकस तेलारे, सिस्टा महासचिव आर.पी. खाण्डे, कौंसिल अध्यक्ष ओ.पी. नवरंग, कौंसिल महासचिव ए. बिश्वास, बेकवर्ड क्लास कोल एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार चन्द्रा, महासचिव पच्चू प्रसाद, श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षागण श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती पिंकी प्रसाद, श्रीमती रीता पाल एवं अन्य सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया . इसके उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया . उपरांत सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना ने प्रस्तुत किया ।
विशिष्ट अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा एवं निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक एम.के. प्रसाद ने भी इस अवसर पर कहा कि आज का दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। एसईसीएल के श्रमवीर निःसंदेह विपरीत परिस्थितियों में भी दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।

श्रमवीर पुरस्कृत हुए…

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए एसईसीएल क्षेत्र की सभी अधोलिखित माइंस को पुरस्कृत भी किया . अनेक कर्मियों को एकल पुरस्कार भी बांटे गए . ओव्हरआल परफारमेंन्स अण्डरग्राउण्ड माईन्स ग्रुप-ए- प्रथम-रानीअटारी यूजी, द्वितीय-विन्ध्या यूजी, तृतीय-बंगवार यूजी रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-कपिलधारा यूजी, द्वितीय-एनसीपीएच न्यू यूजी, तृतीय-कटकोना 1/2 यूजी रहा। ग्रुप-सी में प्रथम-बिजुरी यूजी, द्वितीय-जमुना 9/10 यूजी, तृतीय-सिंघाली यूजी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स ओपनकास्ट माईन-ग्रुप-ए-प्रथम-गेवरा ओसी, द्वितीय-कुसमुण्डा ओसी, तृतीय-दीपका ओसी रहा। ग्रुप बी-प्रथम-मानिकपुर ओसी, द्वितीय-जामपाली ओसी, तृतीय-छाल ओसी रहा। ग्रुप सी-प्रथम-जगन्नाथपुर ओसी, द्वितीय-कंचन ओसी, तृतीय-बिजारी ओसी रहा। ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया वाईस-ग्रुप-ए-प्रथम-गेवरा एरिया, द्वितीय-रायगढ़ एरिया, तृतीय-कुसमुण्डा एरिया रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-कोरबाएरिया, द्वितीय-चिरमिरी एरिया, तृतीय-सोहागपुर एरिया रहा। ग्रुप-सी-प्रथम-जोहिला एरिया, द्वितीय-भटगांव एरिया, तृतीय-जमुना कोतमा एरिया रहा। बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-मनीराम राजनगर आरओ यूजी हसदेव, द्वितीय-हरिबंश भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-जगत राम उमरिया यूजी जोहिला रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-राधे लाल बगदेवा यूजी कोरबा, द्वितीय-तारन सिंह गायत्री यूजी बिश्रामपुर, तृतीय-प्रेम शंकर चरचा यूजी बैकुण्ठपुर रहे । बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-ठाकुर राम कुरजा यूजी हसदेव, द्वितीय-रमेश सोनी दामिनी यूजी सोहागपुर, तृतीय-जगत सिंह नौरोजाबाद वेस्ट जोहिला रहे। बेस्ट यूडीएम ऑपरेटर-प्रथम-रघुनाथ सिंह पाण्डवपारा यूजी बैकुण्ठपुर, द्वितीय-अभि बेहरा कुरासिया यूजी चिरमिरी, तृतीय-धनीराम जमुना 9/10 यूजी जमुना-कोतमा रहे। बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर-प्रथम-कुँवर साय नवापारा यूजी भटगांव, द्वितीय-फूलसाय बगदेवा यूजी कोरबा, तृतीय-सुरेश दामिनी यूजी सोहागपुर रहे। बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-मुन्ना राम साहू गेवरा ओसी गेवरा, द्वितीय-प्रमोद कुमार दीपका ओसी दीपका, तृतीय-जय बाघमारे चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे । बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-फयाज अंसारी दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-एस. दयाल बीपी गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-रमाकांत द्विवेदी कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। बेस्ट ड्रगलाईन आपरेटर-प्रथम-आर.के. नामदेव धनपुरी ओसी सोहागपुर, द्वितीय-मोहम्मद सादिक धनपुरी ओसी सोहागपुर, तृतीय-कृष्णा राव चिरमिरी ओसी चिरमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-सुशील चन्द्रा दीपका ओसी दीपका, द्वितीय-कमलभान मिश्रा आमाडाण्ड ओसी जमुना कोतमा, तृतीय-भरत लाल बंजारे कुसमुण्डा ओसी कुसमुण्डा रहे। बेस्ट डोजर आपरेटर-प्रथम-शेष कुमार जगन्नाथपुर ओसी भटगांव, द्वितीय-पद्मन कुमार छाल ओसी रायगढ़, तृतीय-राजू सिंह मानिकपुर ओसी कोरबा रहे। बेस्ट प्रेक्टिस अवार्ड-प्रथम-सीईडब्ल्यूएस गेवरा, द्वितीय-सीडब्ल्यूएस/सीएस कोरबा, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। सीएसआर अवार्ड-प्रथम-रायगढ़ क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-कोरबा क्षेत्र रहा। इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-कुसमुण्डा क्षेत्र, तृतीय-कोरबा क्षेत्र रहा। इन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-प्रथम-कोरबा क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-भटगांव क्षेत्र रहा। प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट माईलस्टोन एचीवमेन्ट अवार्ड-प्रथम-कोरबा क्षेत्र, द्वितीय-दीपका क्षेत्र, तृतीय-जोहिला क्षेत्र, रायगढ़ क्षेत्र व जमुना कोतमा क्षेत्र रहा। सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-भटगांव क्षेत्र रहा। एचआरडी अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-चिरमिरी क्षेत्र, तृतीय-जमुना कोतमा क्षेत्र रहा। पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-दीपका क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। राजभाषा अवार्ड-प्रथम-कुसमुण्डा क्षेत्र, द्वितीय-जमुना कोतमा क्षेत्र, तृतीय-गेवरा क्षेत्र रहा। महिला मंडल में प्रथम-श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, द्वितीय-सृष्टि महिला मण्डल कोरबा, तृतीय-श्रेया महिला मण्डल गेवरा एवं सुचेतना महिला मण्डल रायगढ़, चतुर्थ-सुरभि महिला मण्डल सोहागपुर, पंचम-हसदेव क्षेत्र रहा।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व पीयूष मिश्रा उप प्रबंधक (सीएसआर) ने निभाया। अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीशचन्द्र द्वारा दिया गया।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *