भेंट-मुलाकात ; राजपुर प्रवास, मुख्यमंत्री बघेल ने 31 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण, और भी बहुत कुछ…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गुरूवार को राजपुर में 31 करोड़ रुपये से अधिक के 20 विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण किया है . लगभग साढ़े छब्बीस करोड़ रुपये की लागत के 18 विकास कार्य सामरी विधानसभा क्षेत्र में होंगे . साढ़े चार करोड़ रुपये के लागत के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया .
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी उपस्थित थे .
अपने-अपने काम में मुस्तैद रहें अधिकारी : भूपेश बघेल…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार की सुबह राजपुर में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जहां अच्छे कार्यो के लिए अधिकारियों की सराहना की, वहीं अपने-अपने काम में मुस्तैद रहने की हिदायत भी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गरीबों के लिए छोटी-छोटी बांते काफी मायने रखती हैं। एक लापरवाही गरीब परिवार के लिए भारी पड़ती है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि राशनकार्ड नही बनने के कारण एक महिला दो साल से नगद में राशन खरीद रही थी। उसकी यह समस्या संज्ञान में क्यों नही ली गई। राज्य सरकार की विकास की अवधारणा के केन्द्र में सबसे गरीब व्यक्ति है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया 10.70 करोड़ का भुगतान…
पहली बार राजधानी के बाहर से मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना की राशि जारी की . मुख्यमंत्री के वायदे के मुताबिक गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को हर पखवाड़े भुगतान हो रहा है . जानकारी के अनुसार गोबर विक्रेताओं को अब तक 138.56 करोड़ रूपए का भुगतान
किया जा चुका है जबकि गौठान से जुड़े महिला समूहों को 65.54 करोड़ रूपए की आय हुई है .
मुख्यमंत्री ने राजपुर के गोपालपुर गौठान में कार्यरत संग सहेली स्व-सहायता समूह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर विकासखंड के गोपालपुर गौठान में काम कर रहे संग सहेली स्व-सहायता समूह की सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की । उन्होंने गौठान में चल रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली . मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं की मांग पर गौठान में मुर्रा निर्माण, चिवड़ा निर्माण यूनिट लगाने की स्वीकृति दी। साथ ही समूह संगठन के लिए क्लस्टर भवन निर्माण की भी मंजूरी दी।