दुबई में मीडिया एवं मनोरंजन सप्ताह का उद्घाटन, नई फिल्म आरआरआर इंडिया पवेलियन में लॉन्च…

दुबई में मीडिया एवं मनोरंजन सप्ताह का उद्घाटन, नई फिल्म आरआरआर इंडिया पवेलियन में लॉन्च…

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में ‘मीडिया एवं मनोरंजन सप्ताह’ का उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन भी उपस्थित थे . श्री चंद्रा के साथ दूरदर्शन के महानिदेशक मयंक अग्रवाल, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव विक्रम सहाय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सीईओ एवं भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक रविंदर भाकर भी मौजूद थे।

सूचना और प्रसारण सचिव ने चैनल-2 ग्रुप कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अजय सेठी के साथ बैठक भी की। श्री सेठी ने श्री चंद्रा को भारत में खेलों के प्रति समर्पित एक लाइव रेडियो चैनल शुरू करने के अपनी कंपनी के दृष्टिकोण से अवगत कराया। श्री सेठी ने कहा, “भारत में रेडियो पर लाइव क्रिकेट के वर्तमान प्रसारण में गुणवत्ता एवं कंटेंट की कमी है और इसमें लगभग 11 सेकंड की देरी भी है।” कंपनी ने कपिल देव और सुनील गावस्कर सहित खेल जगत के विभिन्न सितारों को अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बुनियादी ढांचे, विपणन और कंटेंट के मामले में निवेश करने के लिए तैयार है और चैनल के संदर्भ में भारत सरकार से सहयोग चाहती है।
श्री सेठी ने सूचना और प्रसारण सचिव को बताया कि उनकी कंपनी दुबई में एफएम चैनल, केन्या में टीवी चैनल, कैरिबियन एवं दक्षिण अफ्रीका में मीडिया सिटी, क्रिकेट टीमों सहित अन्य प्रमुख गतिविधियों का संचालन करती है। इस कंपनी के पास आईसीसी के वैश्विक क्रिकेट से संबंधित रेडियो अधिकार हैं। सूचना और प्रसारण सचिव ने इस उद्यम को और आगे बढ़ाने में मंत्रालय की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इंडिया पवेलियन में ‘एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) से जुड़े कंटेंट के निर्माण में भारत के साथ सहयोग’ विषय पर आयोजित एक गोलमेज चर्चा में, श्री चंद्रा ने भारत में एवीजीसी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला। श्री चंद्रा ने यह भी कहा कि “भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने और सबसे अधिक दिखाई देने वाले उद्योगों में से एक है। भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग का व्यवसाय 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है और इसके वर्ष 2030 तक 12 प्रतिशत की संचयी वृद्धि दर से बढ़कर 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है। भारत के पास इस उद्योग के लिए आवश्यक प्रतिभा और रचनात्मक कौशल उपलब्ध है।” सूचना और प्रसारण सचिव ने इस बात का उल्लेख किया कि इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए एवीजीसी नीति तैयार करने के उद्देश्य से मंत्रालय मार्च 2022 के अंत तक एक एवीजीसी टास्क फोर्स का गठन करेगा।
इस दौरान रविंदर भाकर ने कौशल को निखारने और एक प्रतिभा भंडार (टैलेंट पूल) के निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला जोकि दीर्घकालिक अवधि में भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को लाभान्वित करेगा।
गोलमेज में भारत, दुबई और अन्य देशों के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये और भारत और मध्य पूर्वी देशों के निजी क्षेत्र के बीच आपसी सहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
यहीं पर भारतीय फिल्म आरआरआर को निर्देशक एस.एस. राजामौली तथा अभिनेता राम चरण और एनटी रामा राव जूनियर की उपस्थिति में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया। लॉन्च के वक्त वैश्विक मीडिया कंपनियां और भारत व यूएई के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *