मस्तूरी की छात्राओं ने अपने स्कूल में बीयर पार्टी की, जांच बैठी तो कहा- “वो तो मस्ती में सिर्फ बीयर की बोतलें लहराई थीं, पी नहीं…”

मस्तूरी की छात्राओं ने अपने स्कूल में बीयर पार्टी की, जांच बैठी तो कहा- “वो तो मस्ती में सिर्फ बीयर की बोतलें लहराई थीं, पी नहीं…”

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने अपने ही स्कूल में एक बीयर पार्टी आयोजित की और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया . वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है . जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है . समिति आज मंगलवार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी . घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है .
जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने पाया कि मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं ने 29 जुलाई को अपने ही स्कूल में एक बीयर पार्टी आयोजित की थी . छात्राओं में से ही किसी ने पिछले दिनों इस बीयर पार्टी का वीडियो जारी कर दिया था . वीडियो में दावा किया गया कि वे लड़कियाँ स्कूल परिसर में ही एक बर्थडे पार्टी मना रही हैं . इस पार्टी में बीयर और अन्य कोल्ड ड्रिंक्स का जमकर इस्तेमाल किया गया . वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि छात्राओं के पास बड़ी संख्या में बीयर और दूसरी ड्रिंक्स की बोतलें रखी हुई हैं . पार्टी के दौरान वहां मौजूद लड़कियाँ ग्लास में बीयर डालकर चियर्स करती हुई भी दिखाई पड़ रही हैं .


डीईओ ने कहा कि उन्होंने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जिसमें बीईओ शिवराम टंडन और स्कूल की प्राचार्या वारे तथा एबीईओ एक्का शामिल है . डीईओ साहू ने बताया कि उक्त समिति ने कल सोमवार को सभी संबंधित छात्राओं व शिक्षकों के बयान ले लिए हैं . आज मंगलवार को ही उक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी और उसे अविलम्ब लोक शिक्षण संचालनालय को आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया जायेगा .
डीईओ साहू के अनुसार बच्चियों से मिले बयानों में उन्होंने कबूल किया है कि वहां मस्ती के नाम पर बीयर की बोतलें लहराई गई थीं लेकिन उन्होंने इसका सेवन नहीं किया है . साहू ने कहा कि स्कूल में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए प्राचार्य व संस्था प्रमुख पर भी कार्यवाही की जाएगी . उसी प्रकार सीधे तौर पर जो लड़कियाँ इस घटना से जुड़ी दिख रहीं हैं उनके पालकों को भी नोटिस भेजी जा रही है .

सम्पादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *