अमेरिका की मेरीलैंड यूनिवर्सिटी ने हर्ष पाण्डेय को PhD और डॉ पुष्पराज को D.Litt.
की मानद उपाधि से सम्मानित किया…
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक हर्ष पाण्डेय और प्रभारी प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाज़र्स को अमेरिका की मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने क्रमशः पीएचडी और डी. लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया है . स्टेट यूनिवर्सिटी ने हर्ष पाण्डेय को जनजातीय समाज और पिछड़े क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए मानद उपाधि के साथ स्वर्ण पदक देकर पुरस्कृत किया है . उसीप्रकार, जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विस्तार और उन्नयन के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ पुष्पराज लाज़र्स को स्वर्ण पदक के साथ डी.लिट की मानद उपाधि से पुरस्कृत किया गया है .
दोनों शिक्षाविदों को रविवार को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड में आयोजित दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत व सम्मानित किया गया .